Tamanna Bhatia Samosa: कहां मिलेगा A1 समोसा? क्यों तमन्ना भाटिया ने इसे बताया बेस्ट

Published : Aug 12, 2025, 01:53 PM IST
A 1 Samosa Tamannaah  Bhatia favorite

सार

तमन्ना भाटिया ने हालही में बताया कि उन्हें समोसा और कॉफी कितना ज्यादा पसंद। समोसा के बारे में बात करते हुए उन्होंने A-One के समोसे के बारे में बताया कि उन्हें यहां का समोसा सबसे ज्यादा पसंद है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Tamanna Bhatia Favorite Food: साउथ की मिल्की ब्यूटी क्वीन तमन्ना भाटिया न सिर्फ अब साउथ की फिल्मों में अपना छाप छोड़ा है, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने लिए कास जगह बनाई है। तमन्ना भाटिया बाहुबली की अवंतिका से लेकर बॉलीवुड में 'आज की रात' गाने की क्वीन समेत अपने दूसरे फिल्मों और कामों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। तमन्ना भाटिया न सिर्फ अपने खूबसूरती, बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं, बल्कि ये फिटनेस क्वीन के नाम से भी मशहूर हैं। तमन्ना भाटिया जितना ज्यादा अपने डाइट और फिटनेस पर ध्यान देती हैं, उससे कई ज्यादा उन्हें ये दो चीजें पसंद हैं। हालही में तमन्ना भाटिया का लल्लन टॉप में सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यू में अपने जीवन की कई सारी किस्से कहानियां शेयर की है। इंटरव्यू में तमन्ना ने अपनी दो मोस्ट फेवरेट फूड के बारे में बताया है कि तमन्ना इसके लिए किसी को मार भी सकती हैं।

कौन सी दो चीजें है तमन्ना भाटिया को पसंद? (Two Most Favorite Food Of Tamanna Bhatia)

समोसा के लिए किसी से लड़ भी सकती है तमन्ना 

तमन्ना भाटिया के पहली पसंद के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें समोसा बहुत ज्यादा पसंद है। समोसा उनकी फेवरेट डिश है, जिसके लिए उन्होंने एक बार अपने स्कूल में झगड़ा भी किया था। बता दें कि समोसा खाने का उनका एक स्पेसिफिक जगह है, जहां का समोसा तमन्ना को सबसे ज्यादा पसंद है। तमन्ना को मुंबई का एवन (Aone) का समोसा पसंद है। समोसा में तमन्ना को पनीर, चीज़, टमाटर, चना, कॉर्न या दूसरी सामग्री वाली समोसा नहीं पसंद है। तमन्ना को सिंपल आलू और मटर वाला समोसा बहुत ज्यादा पसंद है।

A-One समोसा के बारे में

A-One के मुंबई में कई सारे आउटलेट हैं, जहां से तमन्ना समोसा खाना पसंद करती हैं। बात करें यहां के समोसा के दाम की तो जोमैटो और स्विगी के मुताबिक मेन्यू में 24 रुपये पर पीस है। आप यहां के आउटलेट पर जाकर भी समोसा खा सकते हैं या फिर आप चाहें तो यहां से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। अगर आप भी तमन्ना की तरह समोसा लवर हैं, तो यहां के समोसे एक बार जरूर ट्राई करें, हो सकता है आप भी समोसा की दीवानी हो सकती हैं।

ऐसी कॉफी पसंद है तमन्ना भाटिया को

तमन्ना भाटिया को सिंपल Dry Capuchino Coffee पसंद है। कॉफी में एक चुटकी दालचीनी पाउडर, दो शॉट एस्प्रेसो और बादाम मिल्क का फोम वाला कॉफी बहुत पसंद है। तमन्ना अपने इसी रेसिपी से बनी कॉफी पीना पसंद करती है।

ये दो फूड ऐसे हैं, जो तमन्ना को बहुत ज्यादा पसंद है। तमन्ना भाटिया एक बार में तीन से चार समोसा खा सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली
Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट