56 Bhog Thali Janmashtami Recipe: 3 घंटे में तैयार करें 56 भोग थाली, ऐसे करें टाइम सेव

Published : Aug 11, 2025, 06:43 PM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 09:34 AM IST
krishna janmashtami 56 bhog

सार

छप्पन भोग का मतलब सिर्फ 56 डिश बनाना नहीं, बल्कि भगवान के प्रति आपका प्रेम और भक्ति है। स्मार्ट कुकिंग और पहले से तैयारी करके आप सिर्फ 1 घंटे में जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित कर सकते हैं और घर पर भक्तिमय माहौल बना सकते हैं।

जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पावन पर्व है और इस दिन भक्तजन पूरी श्रद्धा के साथ छप्पन भोग अर्पित करते हैं। परंपरा के अनुसार, भगवान कृष्ण को 56 तरह के व्यंजन अर्पित किए जाते हैं, जो मीठे, नमकीन, ड्राई स्नैक्स, फल और ड्रिंक का कॉम्बिनेशन होते हैं। आमतौर पर इतने व्यंजन बनाने में पूरा दिन लग जाता है, लेकिन अगर आप स्मार्ट प्लानिंग और क्विक रेसिपीज अपनाएं तो सिर्फ 3 घंटे में घर पर 56 भोग थाली तैयार की जा सकती है। यहां हम आपको 56 फूड आइटम की आसान और सबसे बेस्ट लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप मल्टीटास्किंग के जरिए इनको जल्दी बना सकें।

जन्माष्टमी के लिए मिठाई (Janmashtami 2025 Sweet Dishes) 

  1. पंजीरी — गेहूं का आटा घी में सुनहरा भूनें, मिश्री और कटे ड्राई-फ्रूट मिलाकर ठंडा करें। (ट्रिक0 आटा पहले से भूनकर रखेंगी तो समय बचेगा)
  2. माखन-मिश्री — ताजा माखन में बारीक पिसी मिश्री मिलाकर सर्व करें। (ट्रिक- घर के बने माखन से फ्लेवर बेस्ट)
  3. खीर — दूध उबालकर चावल डालें, चीनी और केसर मिलाकर गाढ़ा बनाएं। (ट्रिक- प्री-कुक्ड या इंस्टेंट राइस इस्तेमाल करें)
  4. रसगुल्ला — रेडी-मेड रसगुल्ले सिरप में गरम करें और केसर-इलायची डालें। (ट्रिक- रेडी पैक से मिनटों में तैयार)
  5. गुलाब जामुन — रेडी मिक्स से बनाकर गर्म चाशनी में रखें। (ट्रिक- चाशनी पहले से गरम रखें)
  6. बेसन लड्डू — भुना बेसन, घी और चीनी सिरप मिलाकर गोल बनाएं। (ट्रिक- बेसन पहले से भुना हो तो 10 मिनट में बन जाते हैं)
  7. मोतीचूर लड्डू (मिनी) — रेडी बोला हुआ बिस्कुट/मिक्स से या रेडी मोतीचूर उपयोग करें। (ट्रिक- रेडी क्रेम्पल से टाइम बचाएं)
  8. कलाकंद — खोया/मावा और चीनी मिलाकर सेट करें। (ट्रिक- खौलता दूध कम करें, या रेडी मावा यूज करें)
  9. मलाई पेड़ा — मावा-चीनी-इलायची से छोटे पेड़े बनाएं। (ट्रिक- मावा रेडी होने पर 5–7 मिन में तैयार)
  10. संदेश — पनीर, चीनी और इलायची मिलाकर हल्का सेट करें। (ट्रिक- पनीर घर पर 10 मिनट में बनाकर उपयोग करें)
  11. जलेबी (स्मॉल) — रेडी जलेबी या जलेबी बैटेर से तलकर चाशनी में डुबोएं। (ट्रिक- रेडी जलेबी पेस्ट टाइम बचाता है)
  12. बेसन बरफी — भुना बेसन, घी और चीनी मिलाकर सेट करें। (ट्रिक- शीट-पैन में फैलाकर तेज़ सेट करें)
  13. नारियल बर्फी — ताज़ा नारियल, चीनी और घी मिलाकर पकाएं और सेट करें। (ट्रिक- मांग के अनुसार खोपरा पाउडर लगाएं)
  14. सूजी हलवा — घी में सूजी भूनकर पानी/दूध और चीनी डालें। (ट्रिक- सूजी पहले से भुनी हो तो 5–7 मिन में तैयार)
  15. मीठी सेवइयां — घी में भुनी सेवइयां, दूध और चीनी डालकर पकायें। (ट्रिक- पहले भुनी हुई सेवइयां रखें जो जल्दी बनती हैं)
  16. काजू कतली  — काजू पाउडर और चीनी की पतली शीट बनाकर काटें। (ट्रिक- दानेदार काजू न लें, पाउडर फाइन रखें)
  17. श्रिखण्ड — फेंटा हुआ दही (छना हुआ) में चीनी और केसर मिलाकर ठंडा रखें। (ट्रिक- दही को पहले से छान कर रखें)
  18. गाजर का हलवा — कद्दूकस गाजर, दूध पाउडर/दूध और घी में तेज पकाएं। (ट्रिक- माइक्रो या प्रेशर-कुकर का इस्तेमाल समय बचाएगा)

और पढ़ें -  गट हेल्थ और लिवर सपोर्ट के लिए ट्राय करें हेल्दी डेट बार, डॉक्टर की स्पेशल रेसिपी

जन्माष्टमी के लिए नमकीन स्नैक्स (Janmashtami 2025 Thali Savory Snacks) 

  1. पुरी (मिनी) — छोटा आटा गोला बनाकर तली हुई छोटी-पुरी। (ट्रिक- छोटे आकार से फास्ट बनती हैं और सर्विंग में आसान)
  2. आलू दम — उबले आलू टमाटर-पेस्ट में फिनिश करें। (ट्रिक- प्री-कुक्ड आलू रखें)
  3. चना मसाला — प्रेशर-कुक्ड चने में चना मसाला पाउडर और टमाटर-प्याज़ का तड़का। (ट्रिक- बाद के मसाले रेडी मिक्स से समय बचाएं)
  4. मटर पनीर — फ्रोजन मटर और पनीर तड़के में मिलाएं। (ट्रिक- फ्रोजन मटर से टाइम बचता है)
  5. कचौरी (मिनी/स्टोर-बॉटम) — रेडी कचौरी शीट या छोटे कचौरे तलकर सर्व करें। (ट्रिक- रेडी शीट उपयोग करें)
  6. आलू टिक्की (मिनी) — उबले आलू मसाला बनाकर तवे पर सेकें। (ट्रिक- छोटा आकार जल्दी पकता है)
  7. ढोकळा — बेसन-दही बेस्ड इंस्टेंट ढोकला (15–20 मिन)। (ट्रिक- ईनो/इंस्टेंट फोमिंग एजेंट से जल्दी तैयार)
  8. साबुदाना खिचड़ी — साबूदाना भिगोकर आलू-मूंगफली के साथ तवे पर। (ट्रिक- साबूदाना को ठीक तरह सोख लें)
  9. दही वड़ा — रेडी-वड़ा गर्म कर के फेंटे दही में रखें और मसाला डालें। (ट्रिक- रेडी वड़ा से समय बचता है)
  10. पनीर टिक्का — पनीर के क्यूब मसाले में मैरिनेट और तवे पर सेकें। (ट्रिक- छोटा मैरिनेशन टाइम ही काफी)
  11. वेज कटलेट्स (मिनी) — उबली सब्जियों से छोटे-कटलेट बनाकर तली/बेक करें। (ट्रिक- एयर-फ्रायर में भी बनते हैं)
  12. मिनी समोसा — रेडी समोसा शीट या पैक से बेक/फ्राई करें। (ट्रिक- रेडी-फिलिंग से मिनटों में)
  13. पाव भाजी — पाव भाजी मिक्स या जमे हुए सब्जी से तैयार करें। (ट्रिक- पाव भाजी मसाला और रेडी मसालों का यूज तेज बनाता है)
  14. स्टफ्ड पराठा (मिनी) — रेडी पराठा स्टफिंग (आलू/पनीर) के साथ सेकें। (ट्रिक- छोटे पराठे जल्दी बनते हैं)
  15. मिक्स सब्जी / सब्जी झोल — फ्रोजन सब्जी और रेडी पेस्ट से टाइम बचाएं। मिक्स को हल्का मसाला दे कर सर्व करें। 

और पढ़ें - जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं धनिया पंजीरी का भोग, देखें रेसिपी

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए फल और सलाद (Janmashtami 2025 Thali Fruits & Salad) 

  1. मिक्स्ड मौसमी फल कटे हुए — केला, सेब, अंगूर, पपीता स्लाइस। (ट्रिक- कटे फल पर नींबू छिड़कें ताकि रंग न बदले)
  2. फल चाट — फल + काला नमक + नींबू + चाट मसाला। (ट्रिक- सर्व करने से 2–3 मिनट पहले तैयार करें)
  3. खीरा-टमाटर सलाद — कटा खीरा, टमाटर, नमक, काला नमक और हरा धनिया।
  4. आम/आमरस (सीजनल) — पके आम के स्लाइस या आमरस (यदि मौसम में)। (ट्रिक- जल्दी चाहिए तो रेडी-प्यूरी लें)
  5. केले/फल प्लेट — बड़े केले और ड्राई-फ्रूट के टुकड़े सर्व करें। (ट्रिक- केला काटते ही नींबू लगाएं ताकि रंग न बदले)

और पढ़ें -  डेढ़ तार चाशनी और इस सफेद चीज को एड करने से स्वादिष्ट बनेगी मखाना मिठाई, अपनाएं 4 टिप्स

56 भोग जन्माष्टमी थाली के लिए ड्राई स्नैक्स (Janmashtami 2025 Bhog Thali Dry Snacks) 

  1. मखाना रोस्टेड — घी/तेल में हल्का भूनकर सेंधा नमक और हल्का मसाला। (ट्रिक- धीमी आंच पर क्रंची होते हैं)
  2. पापड़ (भुना/तल) — तवा या माइक्रोवेव में सेककर सर्व। (ट्रिक- पापड़ को समय पर सेकें—क्रिस्पी रहता है)
  3. चिवड़ा (इंडियन-मिक्स) — बुरादे/मूंगफली और मसाले के साथ भुना मिक्स। (ट्रिक- पैक्ड चिवड़ा भी अच्छा ऑप्शन)
  4. नमकीन मिक्स (सेव/मेखाना-मिक्स) — रेडी पैक या घर का बना। (ट्रिक- रेडी मिक्स से समय बचेगा)
  5. भुना चना — हल्का भूनकर चाट मसाला। (ट्रिक- काम करके स्टोर कर लें)
  6. मसाला पीनट्स — तेल में फ्राई करके मसालों में रोल करें। (ट्रिक- माइक्रोवेव रोस्टिंग तेज और हेल्दी)
  7. माथरी / नमकीन बिस्किट (रेडी) — बाजार से पैक्ड रखें — सर्विंग-फ्रेंडली। (ट्रिक- खरीद कर रखें तो मिनटों में थाली तैयार)
  8. मुरमुरा मसाला — हल्का मसाला और मूंगफली मिलाकर भरा हुआ मुरमुरा। (ट्रिक- सर्विंग से पहले बना लें—क्रंची रहेगी)

Janmashtami 2025 की 56 भोग थाली के लिए होममेड ड्रिंक 

  1. रूह अफजा/शरबत — पानी/ठंडे दूध में रूह-अफजा घोलें। (ट्रिक- सर्विंग में बर्फ रखें)
  2. छाछ (छाछ/बटेर मिल्क) — फेंटा दही, पानी, नमक, भुना जीरा। (ट्रिक- दही पहले से फेंट कर रखें)
  3. नींबू पानी (सादा/निम्बूपानी) — नींबू, पानी, नमक/चीनी और पुदीना।
  4. ताजा जूस (संतरा/अमरूद) — ब्लेंड कर छानकर सर्व करें। (ट्रिक- ताजा जूस सर्विंग-टाइम पर बनायें)

जन्माष्टमी की 56 भोग थाली में सजाएं क्विक डेसर्ट (Janmashtami 2025 Bhog Thali Quick Desserts) 

  1. फिरनी — चावल बारीक पीस कर दूध और चीनी में पकाएं और केसर से ठंडा रखें। (ट्रिक-  पहले से पीसा चावल रखें)
  2. रबड़ी — दूध को आधा होने तक उबालकर खोया-टाइप बनाएं और चीनी मिलाएं। (ट्रिक- फास्ट वेरिएशन के लिए कंडेन्स्ड मिल्क जोड़ें)
  3. राजभोग — रेडी-राजभोग ले कर हल्का सा दूध-केसर में गरम करें। (ट्रिक- रेडी-पैक उपयोग से समय बचता है)
  4. मालपुआ — रेडी बैटर से छोटा तल कर चाशनी में डुबोएं।
  5. शाही टुकड़ा — ब्रेड फ्राइ कर चीनी-दूध कड़ाही में डालकर इलायची डस्ट। (ट्रिक- ब्रेड स्लाइस से तेज़ बनता है)
  6. खजूर-नट लड्डू / डेट्स-नट्स लड्डू — खजूर और ड्राई-फ्रूट ब्लेंड कर गोल बनाएं। (ट्रिक- प्री-बलेट खजूर ब्लेंड से 5 मिन में तैयार)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली
Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट