गर्मियों में बेल (बेल फल) का शरबत पीना शरीर को ठंडक देने के लिए सबसे बेहतरीन देसी उपायों में से एक है, लेकिन बेल का गूदा निकालते समय सबसे ज्यादा परेशानी इसके बीजों को अलग करने में होती है। घंटों लग सकते हैं अगर सही तरीका न पता हो। नीचे दिए गए 6 आसान और देसी तरीकों से आप बिना ज्यादा मेहनत के बेल के गूदे से बीज निकाल सकते हैं-