
How to Clean Rolling Pin at Home: रसोई में रोज इस्तेमाल होने वाला बेलन सिर्फ एक किचन टूल नहीं, बल्कि हमारी सेहत से सीधा जुड़ा हिस्सा है। जब हम बेलन से आटा बेलते हैं, तो आटे के छोटे-छोटे टुकड़े उसमें चिपक जाते हैं। धीरे-धीरे इन पर बैक्टीरिया और जर्म्स जमने लगते हैं। अगर बेलन को सही तरीके से साफ न किया जाए, तो ये गंदगी हमारे खाने में मिलकर बीमारियों का कारण बन सकती है। यही वजह है कि बेलन की सही सफाई और डीप क्लीनिंग बेहद जरूरी है। पूनम देवनानी ने हाल ही में बेलन साफ करने का तरीका शेयर किया है, जिससे आप घर पर आसानी से साफ कर सकते हैं।
अक्सर लोग बेलन को पानी से धोकर सुखा देते हैं और समझते हैं कि यह पर्याप्त है। लेकिन लकड़ी या पत्थर के बेलन में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जिनमें बैक्टीरिया छिप जाते हैं। वहीं, अगर बेलन को लंबे समय तक साफ न किया जाए तो उसमें बदबू भी आने लगती है। इसके अलावा नमी के कारण इसमें फफूंदी भी लग जाती है। इस वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं, इन्फेक्शन और फूड पॉइजनिंग तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- Kitchen Cleaning Tips: कभी गंदा नहीं लगेगा किचन, जानें रसोई की सफाई के आसान तरीके
इसे भी पढ़ें- Navratri Cleaning Tips: नवरात्रि सफाई के 5 बेस्ट हैक्स, बिना मेहनत चमकाएं घर और मंदिर