
Carrot And Honey Recipe: गाजर हमारे घरों में ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली सब्जी है।गाजर का सूप, गाजर का सलाद, गाजर के पराठे अमूमन हर घर में बनते हैं। मिक्स वेज में भी इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन पोषक से भरपूर गाजर को ज्यादा बच्चे खाना पसंद नहीं करते हैं। इतना ही नहीं कई बार बड़े भी खाते-खाते इसे बोर हो जाते हैं। तो क्यों ना हम फूड एक्सपर्ट जीनिन डोनोफ्रियो के बताएं गाजर रेसिपी को ट्राई करें।
Love and Lemons की क्रिएटर जीनिन डोनोफ्रियो (Jeanine Donofrio) बताती हैं कि अगर आप गाजर को ओवन में थोड़ा शहद डालकर रोस्ट करेंगे तो आपको इन्हें रोज खाने का मन करेगा। जीनिन कहती हैं, कि मेरे लिए रोस्टेड गाजर परफेक्ट वेजिटेबल साइड डिश है। ये बनाना आसान है और स्वाद में लाजवाब। ओवन की गर्मी गाजर की नेचुरल मिठास को और बढ़ा देती है। इससे गाजर नरम और टेंडर हो जाती है, ऊपर से हल्की क्रिस्प और कैरामलाइज़्ड एज के साथ। सिर्फ ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च ही नहीं, बल्कि थोड़ा शहद डालने से गाजर पर हल्की सी ग्लेजिंग आ जाती है, जिससे ये और ज्यादा सुनहरी और कैरामलाइज्ड होकर बेहद टेस्टी लगती है।
और पढ़ें: Paneer Without Milk Recipe: बिना दूध के पत्तागोभी से बनाएं 30 रुपए वाला पनीर
इसे भी पढ़ें: Avocado Replacement Foods: एवोकाडो जैसी पावर देंगे 5 लोकल फूड, फायदे भी मिलेंगे दोगुने