क्या आपको पकोड़े खाना पसंद है और क्या आपको पेस्ट्री पसंद है? लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन दोनों डिशेज को एक साथ खाया जा सकता है अगर नहीं, तो यह वीडियो देखिए।
फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन फूड ब्लॉगर के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी-कभी तो बहुत अच्छी डिश हमें बनती हुई नजर आती है। लेकिन कई बार फेमस होने के चक्कर में लोग ऐसी डिश बना देते हैं जिन्हें देखकर उल्टी आ जाती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसमें एक शख्स दो फेमस डिश पकोड़े और पेस्ट्री को मिलाकर एक अनोखी डिश बनाता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं पेस्ट्री पकोड़ा का यह वीडियो...
पेस्ट्री या पकोड़ा?
सोशल मीडिया पर आए दिन खाने की अलग अलग रेसिपी और फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो शेयर किए जाते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में इंस्टाग्राम पर chatore_broothers नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है। दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स चॉकलेट पेस्ट्री के दो पीस को बेसन के घोल में लपेट के गरम गरम तेल में डालकर फ्राई कर देता है और उसके बाद इसके दो टुकड़े कर सर्व करता है। अब यह पेस्ट्री है या पकोड़ा इसे लेकर नेटीजंस बड़े कंफ्यूज हो रहे हैं कि इसे हम मिठाई कहे या नमकीन पकोड़ा।
यूजर्स बोले पकोड़े का कर दिया गोबर
सोशल मीडिया पर पेस्ट्री पकोड़े का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। लेकिन इस वीडियो को देख लोगों ने इस डिश को बनाने वाले को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा की तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया। तो एक यूजर ने कमेंट किया कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की निंजा टेक्निक। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस डिश को देखकर इसे सबसे वाहियात डिश और गोबर तक कह दिया। तो किसी ने कहा कि क्यों खाने को इस तरह से बर्बाद कर रहे हो। बता दें कि पेस्ट्री और पकोड़ा दो अलग अलग डिश है जो अलग अलग ही अच्छी लगती हैं एक साथ नहीं। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब अनोखे फूड कॉम्बिनेशन ट्राई कर रहा है, इससे पहले कोई चॉकलेट मैगी तो कोई मिर्ची की आइसक्रीम जैसी डिशेज बनाकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुका है।
और पढ़ें- Famous Food of North India: उत्तर भारत का कर रहे है सफर, जरूर ट्राई करें ये 5 फेमस डिश