Kitchen Hack: खाने को वैक्यूम पैक करने की ऐसी निंजा टेक्निक नहीं देखी होगी आपने- देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर किचन टिप्स के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आसानी से खाने को वैक्यूम सील करना बताया जा रहा है।

फूड डेस्क : ऐसी कौन सी महिला होगी जिसे इजी किचन टिप्स पसंद ना हो, चाहे जल्दी से कपड़े घड़ी करना हो या फटाफट खाना बनाना हो, हर महिला चाहती है कि उसके किचन के काम जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए। इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं कि कैसे आप अपने खाने को बहुत आसानी से बिना किसी इलेक्ट्रिक मशीन के वैक्यूम सील कर सकते हैं और इसमें फल, सब्जी और खाने की अन्य चीजों को रखकर फ्रिज में महीनों तक फ्रेश रख सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यूजफुल हैक

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर lifehack.content नाम से बने पेज पर यह शानदार वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला ठंडे पानी से कुछ अंगूरों को प्लास्टिक की पन्नी में एयरटाइट पैक करती नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी इस ट्रिक को अपना सकते हैं।

 

 

1. इसके लिए एक रियूजेबल एयरटाइट प्लास्टिक जिप लॉक बैग लें।

2. इसमें जो भी फूड आइटम आपको डालना हैं उसे डाल दीजिए।

3. फिर इसे 80% तक सील कर दीजिए।

4. अब एक बाउल में ठंडा पानी लें और इस प्लास्टिक बैग को पानी में कुछ सेकंड के लिए डुबाएं। फिर वापस निकाले और दोबारा इस प्रक्रिया को दोहराएं।

5. याद रखें कि पानी पॉलिथीन के अंदर ना जा पाए। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे पॉलिथीन श्रिंक होने लगेगी और इसमें रखा खाना वैक्यूम सील हो जाएगा। जब ये पूरी तरह से एयर टाइट हो जाए तो पूरी जिप लगाकर आप महीनों तक इसे रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते हैं।

3.4 मिलियन यूजर्स ने देखा वीडियो

किचन टिप्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। किसी ने कहा कि वाकई यह हैक बहुत ही फायदेमंद है, तो एक यूजर ने लिखा कि आप स्ट्रा की मदद से भी किसी भी खाने को वैक्यूम पैक कर सकते हैं।

और पढ़ें- Easter recipe 2023: ईस्टर पर बच्चों को बनाकर खिलाएं ये यम्मी और टेस्टी कप केक

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।