इडली सांभर तो खूब खाया होगा, इस बार चख लीजिए इसकी आइसक्रीम... यूजर्स बोले इडली को न्याय दो

इन दिनों मार्केट में आइसक्रीम रोल्स का बहुत ज्यादा चलन है, जिसे एक ट्रे पर जमा कर बनाया जाता है। लेकिन इस आइसक्रीम को देखकर आपका इसको खाना तो दूर इसके बारे में सोच कर भी दिमाग घूम जाएगा।

फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर कुछ इनोवेटिव करने के लिए लोग ना जाने क्या कुछ नया ट्राई नहीं करते है। खासकर फूड के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। कुछ एक्सपेरिमेंट तो समझ में आते हैं और कुछ तो समझ के इतना बाहर होते हैं कि उन्हें देखकर ही कल्पना तक नहीं की जा सकती की इसे खाया कैसे जाए? इसी तरह से इन दिनों सोशल मीडिया पर इडली सांभर की आइसक्रीम वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि भगवान अब तो इडली के साथ न्याय करो।

साउथ इंडियन डिश से बना दी आइसक्रीम

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर foodb_unk नाम से बने पेज पर इडली आइसक्रीम का यह वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक शख्स आइस ट्रे पर एक इडली रखता है, फिर इसे एकदम बारीक कद्दूकस कर देता है। इसके बाद इसमें नारियल की चटनी, लाल चटनी और फिर सांभर डालता है। गजब तो तब हो जाता है जब इसमें वह एक स्कूप वनीला आइसक्रीम डालता है और फिर इसके साथ जो होता है वह देखकर आप भी अपना सिर पीट लेंगे। दरअसल, यह फूड वेंडर इसे आइस की ट्रे पर फैला देता है फिर इसके आइसक्रीम रोल बनाकर ऊपर से इडली और चटनी डालकर सर्व कर देता है।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इडली सांभर आइसक्रीम

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया इडली सांभर की आइसक्रीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 53000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि हे भगवान... मैंने आज यह क्या देख लिया। वहीं, एक यूजर ने लिखा की इडली के लिए न्याय चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे देखने के बाद तो मैं फंटा ओरियो मैगी खा सकता हूं, लेकिन यह नहीं। तो एक ने लिखा कि यह देख कर तो मुझे रोना ही आ गया है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी डोसा आइसक्रीम से लेकर रम आइसक्रीम तक इस तरह से बनाकर इसका वीडियो शेयर किया गया है।

और पढ़ें- भगवान राम के नाम का ये फल आपको देगा चुस्त-दुरुस्त सेहत

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता