Kitchen Cleaning Tips: किचन सिंक को गीला छोड़ना कितना खतरनाक? जानें क्लीनिंग एक्सपर्ट से

Published : Sep 17, 2025, 01:49 PM IST
Kitchen Cleaning Tips

सार

Kitchen Cleaning Tips: अक्सर बर्तन धोने के बाद हम सिंक को यूं ही गीला छोड़ देते हैं, लेकिन क्लीनिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे सुखाना बेहद जरूरी है। इंस्टाग्राम पर क्लीनिंग एक्सपर्ट लिंडसे क्रॉम्बी ने इस आदत से जुड़ी चौंकाने वाली बात साझा की है,।

Drying Your Sink After Washing Up: किचन को घर का दिल कहा जाता है, क्योंकि यहीं से पूरे परिवार की सेहत और खुशियां जुड़ी होती हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं, जिन्हें किचन की सही साफ-सफाई के बारे में पता होता है। हम चूल्हा, स्लैब और ड्रॉ की सफाई तो कर देते हैं, लेकिन सिंक की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। कई बार हम बर्तन धोने के बाद सिंक को सिर्फ पानी से साफ करके गीला ही छोड़ देते हैं, लेकिन यही आदत बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। क्लीनिंग एक्सपर्ट ने इसके बारे में एक हैरान करने वाली बात बताई।

गीला सिंक जर्म्स और बैक्टीरिया को करता है पैदा

क्लीनिंग एक्सपर्ट लिंडसे क्रॉम्बी (Lynsey Crombie) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया कि गीला सिंक जर्म्स, दुर्गंध और गंदगी को बढ़ावा देता है। वहीं अगर आप बर्तन धोने के बाद सिंक को ठीक से सुखा दें, तो न सिर्फ किचन हमेशा चमकता रहेगा बल्कि यह फ्रेश और हाइजीनिक भी बना रहेगा। यह एक आसान-सा स्टेप है, लेकिन इसके फायदे बहुत बड़े हैं।

सिंक की सफाई कैसे करें?

सबसे पहले सिंक को एंटी-बैक्टीरियल मल्टी-पर्पज स्प्रे से अच्छे से साफ करें।फिर केतली से उबला हुआ पानी डालकर एरिया को डिसइंफेक्ट करें। अब एक माइक्रोफाइबर कपड़े से पूरे सिंक को पोंछकर सुखा दें। यह कपड़ा नमी सोखने में बहुत मदद करता है और इसे वॉशिंग मशीन में आसानी से धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 

लोगों की प्रतिक्रिया

लिंडसे के इस टिप को सुनकर कई लोग हैरान रह गए। कुछ ने कहा कि वे पहले से ही इस आदत को अपनाते हैं और दिन में एक बार सिंक सुखाते हैं, जबकि कई यूजर्स ने माना कि वे इसे गीला ही छोड़ देते हैं। उन्हें नहीं पता था कि सिंक सुखाना भी जरूरी है। वो इसे लेकर गिल्ट महसूस कर रहे हैं।

और पढ़ें: Ghee Making Ninja Trick: नो मिक्सी-नो मथनी, इस निंजा टेकनीक से मिनटों में बनाएं देसी घी

सिंक की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली घरेलू चीजें

  • बेकिंग सोडा से आप सिंक की सफाई कर सकती हैं। यह दाग और गंध हटाने में कारगर है।
  • इसे सिंक पर छिड़ककर गीले स्पंज से रगड़ें। इसके बाद अच्छे से धोकर सिंक को सुखा लें।
  • सिरका बैक्टीरिया और फफूंदी को खत्म करता है। आप बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर सिंक की सफाई करें।
  • नींबू नेचुरल फ्रेशनर होता है। यह सिंक में लगे दाग को भी हटा देगा। आधे नींबू से सिंक रगड़ने पर चमक आ जाती है और बदबू भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: Rolling Pin Cleaning Tips: बेलन से भी पड़ सकते हैं बीमार, सप्ताह में एक बार ऐसे करें डीप क्लीन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली