गाय-भैंस या डेयरी का नहीं बल्कि इस जानवर का दूध होता है सबसे महंगा, पीकर मिलते हैं सैकड़ों बेनिफिट्स

Published : Jun 01, 2025, 06:00 AM IST

Why donkey milk is expensive: हर साल 1 जून को मनाया जाता है, ताकि दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगा दूध किस जानवर का होता है?

PREV
16
वर्ल्ड मिल्क डे 2025

हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। यह दिन दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के महत्व के बारे में जागरूक करने का दिन है। आइए हम आपको बताते हैं कि किस जानवर का दूध सबसे ज्यादा महंगा होता है।

26
दुनिया का सबसे महंगा दूध

गाय भैंस या पैकेट का दूध नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे महंगा दूध गधी का होता है, जो लगभग ₹10000 प्रति लीटर तक मिलता है।

36
हर दिन केवल एक से डेढ़ लीटर दूध ही देती है गधी

गधी का दूध इसलिए भी महंगा होता है, क्योंकि गधी एक दिन में केवल एक से डेढ़ लीटर दूध ही देती है। जो गाय के दूध की तुलना में बहुत कम होता है, क्योंकि गधी के थन छोटे होते है, जिसमें से दूध निकालना मुश्किल होता है।

46
गधी के दूध में मौजूद पोषक तत्व

गधी के दूध में विटामिन A, C, D, E, और विटामिन B-6, B-12 के साथ ही कैल्शियम, पोटेशियम, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स मौजूद होते है, जो सैकड़ों हेल्थ बेनिफिट्स देते हैं।

56
मां के दूध के समान ही होता है गधी का दूध

गधी का दूध मानव दूध के सबसे करीब माना जाता है, जिससे यह नवजात बच्चों के लिए बेस्ट दूध होता है। इसमें कम केसीन होता है, जिससे यह गाय के दूध से एलर्जी वाले लोगों के लिए भी सेफ है।

66
गधी के दूध के फायदे

गधी के दूध में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होते हैं, जो पाचन में मदद करते हैं। इसके अलावा गधी के दूध का सेवन करने से स्किन को मॉइश्चर मिलता है और साइंस ऑफ एजिंग भी कम होती है।

Read more Photos on

Recommended Stories