दुनिया का सबसे महंगा चावल: मिलता है 10 हजार रु. किलो-जानें क्या है इसमें खास...

जापान में उगाया जाने वाला किन्मेमाई प्रीमियम चावल दुनिया का सबसे महंगा चावल है, जिसकी कीमत 10,036 रुपये प्रति किलो है। यह चावल अपने पोषक तत्वों, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणों और अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 5:01 AM IST

हर चावल की अपनी कीमत होती है. इसके पीछे चावल की गुणवत्ता समेत कई कारण होते हैं. भारत में प्रीमियम क्वालिटी के चावल की कीमत सौ या दो सौ रुपये होती है. लेकिन, जापान में पाए जाने वाले इस चावल की कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. इस चावल की कीमत कितनी है? एक किलो के लिए 10,036 रुपये.

ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस चावल का नाम किन्मेमाई प्रीमियम है. इस चावल के नाम दुनिया का सबसे महंगा चावल होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. बताया जाता है कि यह चावल पोषक तत्वों से भरपूर होता है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. किन्मेमाई प्रीमियम 140 ग्राम के पैकेट में बिकता है. एक किलो की कीमत करीब 120 डॉलर (करीब 10,036 रुपये) है.

Latest Videos

2016 में, 109 डॉलर (करीब 9,116 रुपये) प्रति किलो की कीमत वाला यह चावल उस वर्ष सबसे महंगे चावल का विश्व रिकॉर्ड बना था.

किन्मेमाई प्रीमियम का उत्पादन जापान की टोयो राइस कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाता है. यह चावल पाँच प्रकार के जापानी चावलों से चुने हुए दानों से बना है. यह पृथक्करण 17 साल पहले विकसित राइस-बफिंग तकनीक का उपयोग करके किया जाता है.

इसके स्वाद और गुणों के कारण इसे खरीदने वालों की कोई कमी नहीं है. इस चावल की एक और खासियत यह है कि इसे बिना धोए ही पकाया जा सकता है. यह नरम मखमल जैसा चावल है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts