आजकल होम डेकोर में सिर्फ हरे पौधे ही नहीं, बल्कि पिंक टोन लीफ प्लांट्स भी जबरदस्त ट्रेंड में हैं। इन पौधों की खासियत यह है कि ये बिना ज्यादा फूल दिए भी अपने रंगीन पत्तों से पूरे कमरे को एलिगेंट और प्रीमियम फील दे देते हैं। ड्रॉइंग रूम हो, बेडरूम या बालकनी तक, ये पिंक पत्तों वाले पौधे हर कोने को इंस्टाग्राम-रेडी बना देते हैं। कम रोशनी में भी ग्रो करने की क्षमता और लो-मेंटेनेंस नेचर की वजह से ये प्लांट्स आज के मॉडर्न घरों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। अगर आप भी अपने घर को सॉफ्ट, रॉयल और लग्जरी टच देना चाहते हैं, तो ये 5 पिंक लीफ प्लांट्स जरूर ट्राई करें।