बसंत में घर को बनाएं वाइब्रेंट, लगाएं 5 रंग बिरंगी पत्तियों वाले इंडोर प्लांट्स

Published : Jan 22, 2026, 03:00 PM IST

5 Colourful Indoor Plants: बसंत के मौसम में आप भी अपने घर को वाइब्रेंट और खुशनुमा बनाना चाहते हैं, तो इन रंग बिरंगी पत्तियों वाले 5 इंडोर प्लांट्स को आप अपने घर में लगा सकते हैं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी तो आएगी ही साथ ही शानदार लुक मिलेगा।

PREV
15

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट बहुत ही आसानी से ग्रो करने वाला पौधा है, जो कम रोशनी में भी लंबे समय तक टिका रहता है। इसमें एयर प्यूरीफाइंग गुण होते हैं। इसकी पत्तियां बीच में हरे रंग की होती है और किनारों पर पीले और व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स होती है। ये प्लांट बेडरूम, हॉल, ऑफिस टेबल पर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

और पढ़ें- Basant Panchami 2026: घर में लगाएं पीले फूलों वाले ये 5 पौधे

25

क्रोटन

क्रोटन लाल, नारंगी, पीला और हरा रंग का चमकीला पत्तियों वाला पौधा है, जो घर के अंदर कम रोशनी में आसानी से पनप जाएगा। इसे रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दें। इसकी पत्तियां बहुत ही ब्राइट और डेकोरेटिव होती हैं। लिविंग रूम या बालकनी में ये पौधा बहुत ही खूबसूरत लगता है।

35

कालाथिया

कालाथिया को मोटिफ लीव्स प्लांट भी कहा जाता है, जो बीच में डार्क ग्रीन कलर का होता है और किनारों पर हल्के हरे रंग की पत्तियां होती है। शाम को ये पत्तियां बंद होती है और सुबह के समय खुलती है। लिविंग रूम या बेडरूम के कॉर्नर टेबल पर ये प्लांट बहुत ही खूबसूरत लगेगा, जो कम रोशनी में भी पनप जाता है। बस इसकी मिट्टी में नमी बनाए रखें।

45

एग्लोनेमा

एग्लोनेमा या चाइनीज एवरग्रीन प्लांट की पत्तियां सिल्वर और डार्क ग्रीन कलर की होती है। साथ ही इसमें पिंक कलर का टच भी होता है। ये मीडियम से कम लाइट के लिए परफेक्ट है। ये बहुत आसानी से घर में लग जाता है और एयर क्वालिटी भी बेहतरीन करता है। आप ऑफिस टेबल, हॉल, लिविंग रूम या बेडरूम में इसे रख सकते हैं।

55

कोलियस

कोलियस रंग बिरंगी पत्ती वाला पौधा है, जो गुलाबी, लाल, हरे, नारंगी कलर में मिलता है। इसे हल्की धूप वाली जगह पर रखें, नियमित पानी दें। ये साइज में छोटा होता है, इसलिए आप किसी टेबल, इंडोर शेल्फ या विंडो साइड पर भी इसे रख सकते हैं।  

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Photos on

Recommended Stories