Rose Plant Tips: बसंत में गुलाब बड़े और सुंदर खिलेंगे, जनवरी खत्म होने से पहले 10 मिनट में करें ये काम

Published : Jan 22, 2026, 11:37 AM IST

Rose Care Tips: जनवरी का महीना बागवानी के लिए सुस्त माना जाता है। इस महीने में प्लांट डॉरमेंट में रहते हैं। लेकिन गुलाब के पौधे के लिए यह बेहद अहम वक्त रहता है। इस महीने में एक काम करने से बसंत में फूलों की झड़ी लग जाती है।

PREV
15

जनवरी और फरवरी के दौरान नमी और ठंड की वजह से गुलाब के पौधे फंगल बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ब्लैक स्पॉट, मिल्ड्यू और फफूंद जैसी समस्याएं इस मौसम में तेजी से फैलती हैं। ये बीमारियां पौधे को कमजोर कर देती हैं और फूल आने की क्षमता भी कम हो जाती है।

25

गुलाब को बचाने के लिए महंगे स्प्रे या खाद की जरूरत नहीं होती है। बस आपको इसके साथ कुछ काम करने होते हैं, जिसमें बस 10 मिनट का वक्त लगेगा। ऐसा करना से फूल ज्यादा बड़े, हेल्दी और खूबसूरत खिलेंगे।

35

10 मिनट में करें ये जरूरी काम

गुलाब के पौधे के आसपास गिरे हुए सूखे और सड़ते पत्तों को पूरी तरह हटा दें। क्योंकि पिछले सला के संक्रमित पत्ते फंगल स्पोर से भरे होते हैं, जो गर्मी बढ़ते ही दोबारा एक्टिव हो जाते हैं। जमीन पर पड़े पत्ते नमी को रोककर रखते हैं, जिससे फंगस को पनपने का मौका मिलता है। बारिश के समय यही फंगल स्पोर मिट्टी से उछलकर पौधे तक पहुंच जाते हैं।

45

पत्ते हटाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • हमेशा दस्ताने पहनकर सफाई करें।
  • सफाई के बाद हाथ और बागवानी के औजार अच्छी तरह धो लें।
  • हटाए गए पत्तों को कंपोस्ट में न डालें, क्योंकि वहां गर्मी इतनी नहीं होती कि फंगल स्पोर नष्ट हो सकें।
  • इन पत्तों को कूड़ेदान में डालें या नियमों के अनुसार जला दें।
55

क्यों है ये तरीका सबसे असरदार

यह काम भले ही बहुत साधारण लगे, लेकिन यही सबसे प्रभावी उपाय है। सर्दियों में की गई यह छोटी-सी सफाई गुलाब (Rose care tips) को मजबूत बनाती है, बीमारियों से बचाती है और वसंत में ज्यादा और बेहतर फूल पाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें:

लिविंग रूम में रखने वाले 7 इंडोर प्लांट, ऑक्सीजन से भर जाएगा पूरा घर

Basant Panchami 2026: घर में लगाएं पीले फूलों वाले ये 5 पौधे

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Photos on

Recommended Stories