Low Maintenance Winter Plants: सर्दियों के मौसम ठंडी हवा के कारण पेड़ पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और पौधे सुखी मुरझाई सी लगती है। अगर आप भी घर को प्लांट्स से डेकोर करते हैं, तो यहां कुछ पौधे बताए हैं, जो ठंड के मौसम में घर को क्लासी लुक देगी। 

सर्दियों में अक्सर घर की रौनक ठंडी हवाओं के साथ फीकी पड़ जाती है। ड्राइनेस और ठंड के कारण गार्डनिंग के शौकीनों को लगता है कि ग्रीनरी को बनाए रखना मुश्किल होगा। लेकिन सच ये है कि कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं, जो न केवल सर्द मौसम में फ्रेशनेस बनाए रखते हैं, बल्कि आपके होम डेकोर को भी खूबसूरत लुक देते हैं। इन पौधों की पत्तियां ठंडी हवाओं के बावजूद हरी-भरी रहती हैं और घर के किसी भी कोने को नेचुरल ग्रीन टच देती हैं।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट सर्दियों में सबसे कम देखभाल करने वाला पौधा है। इसकी लंबी, गहरी हरी और पीली धारियों वाली पत्तियां कमरे के डेकोर को मॉडर्न लुक देती हैं। यह पौधा हवा से टॉक्सिन्स को सोखकर इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाता है। सर्दियों में इसे बार-बार पानी देने की भी जरूरत नहीं होती, इसलिए ये बीजी लाइफस्टाइल के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन है।

क्रिसमस कैक्टस

सर्दियों का नाम लेते ही क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां शुरू हो जाती है। इस मौसम में खिलने वाला क्रिसमस कैक्टस गुलाबी, लाल और सफेद रंग के खूबसूरत फूलों से घर को सजा देता है। यह पौधा खासकर सेंटर टेबल या खिड़की के पास रखा जाए तो घर के माहौल में त्यौहार जैसा रंग भर देता है।

इसे भी पढें- Best Home Decorative Plants: घर के अंदर रखें ये प्लांट, नहीं पड़ेगी महंगी शो पीस की जरूरत

एलोवेरा

एलोवेरा वैसे तो हर मौसम में फायदेमंद है लेकिन सर्दियों में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह न केवल आपके घर को ग्रीन टच देता है बल्कि इसकी पत्तियों का जेल स्किन केयर और हेयर केयर के लिए भी काम आता है। ठंड के मौसम में जब स्किन ड्राई हो जाती है, एलोवेरा का पौधा घर के डेकोर और हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद है।

पोथोस (मनी प्लांट)

मनी प्लांट को सर्दियों में इनडोर रखना आसान है क्योंकि इसे कम रोशनी और कम पानी की जरूरत होती है। बेल की तरह बढ़ने वाली इसकी हरी पत्तियां किसी भी कोने को फ्रेश बना देती हैं। साथ ही वास्तु के हिसाब से इसे घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें- पानी दो न दो, ये 10 इंडोर प्लांट्स कभी नहीं सूखते

पीस लिली

सर्दियों में सफेद फूलों वाली पीस लिली होम डेकोर को सॉफ्ट और एलिगेंट टच देती है। इसकी गहरी हरी पत्तियां और खूबसूरत फूल घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ इनडोर एयर को भी प्योर बनाते हैं। इसे कमरे के कोनों या लिविंग एरिया में डेकोर करना सबसे अच्छा होता है।