Gardening Myths Busted: गार्डनिंग के 5 पॉपुलर मिथक, जो आपके पौधों को मार रहे हैं, वक्त रहते हो जाएं सचेत

Published : Jan 24, 2026, 02:46 PM IST

Gardening Myths: गार्डनिंग को लेकर इंटरनेट पर हजारों टिप्स और हैक्स मिल जाते हैं, जो यह दावा करते हैं कि वे आपके पौधों को हरा-भरा बना देंगे। लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। 

PREV
16

गार्डनिंग का शौक जिन्हें होता है, वो इंटरनेट से जानकारी जुटाकर प्लाटिंग करने लगते हैं। वैसे तो पेड़-पौधे लगाना अच्छी बात है, ये ना सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि बालकनी, आंगन और लॉन की खूबसूरती भी बढ़ाता है। गार्डनिंग मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन गार्डनिंग में आप उस वक्त फ्रस्टेड हो जाते हैं, जब आपका पौधा बार-बार मर जाता है। इसके पीछे वजह उन टिप्स और हैक्स को फॉलो करने से होता है, जो आप इंरनेट से लेते हैं। इंटरनेट पर दी गई तमाम जानकारी सही नहीं होती है। इनमें से कई उपाय अधूरी जानकारी या गलत तरीके से अपनाने के कारण पौधों को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान पहुंचा सकते हैं।

26

सफेद सिरके से खरपतवार खत्म करना

खरपतवार हटाने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल काफी पॉपुलर है। सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड पत्तियों को जला देता है, जिससे पौधा मुरझा जाता है। लेकिन यह जड़ों को नहीं मारता, इसलिए खरपतवार फिर उग आते हैं। साथ ही यह आसपास के अच्छे पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है और मिट्टी का पीएच भी बिगाड़ देता है।

  • सही तरीका- खरपतवार को हाथ से जड़ समेत निकालें। जमीन को ढकने वाले पौधे लगाएं ताकि खरपतवार को जगह और रोशनी न मिले।
36

मिट्टी में सीधे कॉफी डालना

कॉफी ग्राउंड्स को लोग सस्ता और नेचुरल फर्टिलाइजर मानते हैं। लेकिन सीधे मिट्टी में डालने से यह नाइट्रोजन का संतुलन बिगाड़ सकता है और जरूरत से ज्यादा फैलाने पर पानी का अवशोषण भी रोक सकता है।

  • सही तरीका: कॉफी ग्राउंड्स को पहले कंपोस्ट करें, ताकि वे संतुलित खाद में बदल सकें।
46

ड्रेनेज के लिए गमले में कंकड़ डालना

कई लोग गमले में पानी निकासी के लिए नीचे कंकड़ डालते हैं। लेकिन अक्सर इससे पानी कंकड़ों के ऊपर जमा हो जाता है, जिससे जड़ें गीली रहती हैं और रूट रॉट व फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

  • सही तरीका: मिट्टी में हॉर्टिकल्चर ग्रिट, शार्प सैंड, परलाइट या वर्मीकुलाइट मिलाएं, जिससे हवा और पानी दोनों का संतुलन बना रहे।
56

केले के छिलकों की खाद

केले के छिलकों को पानी में भिगोकर पौधों को देने का ट्रेंड वायरल है। दावा किया जाता है कि इससे पोटैशियम मिलता है। लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक, इस पानी में पोषक तत्व बहुत कम निकलते हैं और इसमें मौजूद शुगर की वजह से कीड़े लग सकते हैं।

  • सही तरीका: केले के छिलकों को कंपोस्ट में डालें और प्राकृतिक रूप से सड़ने दें।
66

दूध से खाद बनाना

पानी में मिलाकर दूध डालने से मिट्टी को कैल्शियम मिलने का दावा किया जाता है। लेकिन अगर सही मात्रा में न डाला जाए, तो यह मक्खियों, चींटियों और बैक्टीरिया को आकर्षित कर सकता है।

  • नुकसान: फंगस बढ़ सकता है और पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Spices Garden Idea: 5 मिनट की मेहनत और घर पर उगाएं अजवाइन, जानें प्रोसेस

Rose Plant Tips: बसंत में गुलाब बड़े और सुंदर खिलेंगे, जनवरी खत्म होने से पहले 10 मिनट में करें ये काम

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Photos on

Recommended Stories