गार्डनिंग का शौक जिन्हें होता है, वो इंटरनेट से जानकारी जुटाकर प्लाटिंग करने लगते हैं। वैसे तो पेड़-पौधे लगाना अच्छी बात है, ये ना सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि बालकनी, आंगन और लॉन की खूबसूरती भी बढ़ाता है। गार्डनिंग मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन गार्डनिंग में आप उस वक्त फ्रस्टेड हो जाते हैं, जब आपका पौधा बार-बार मर जाता है। इसके पीछे वजह उन टिप्स और हैक्स को फॉलो करने से होता है, जो आप इंरनेट से लेते हैं। इंटरनेट पर दी गई तमाम जानकारी सही नहीं होती है। इनमें से कई उपाय अधूरी जानकारी या गलत तरीके से अपनाने के कारण पौधों को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान पहुंचा सकते हैं।