Home Garden Guide: एलोवेरा पौधे के फायदे अनेक, जानें घर में लगाने के 4 सिंपल स्टेप

Published : Jan 13, 2026, 05:10 PM IST

Aloe Vera Plant Tips: एलोवेरा पौधा कम जगह में भी आसानी से उगाया जा सकता है।सेहत व ब्यूटी दोनों के लिए एलोवेरा प्लांट की खूब डिमांड रहती है। जानिए कैसे गमले में सिंपल टिप्स की मदद से कैसे एलोवेरा को उगाएं। 

PREV
14

सही गमले का सलेक्शन जरूरी

क्योंकि एलोवेरा की जड़े ज्यादा गहरी नहीं होती है इसलिए आप इन्हें छोटे गमले में आसानी से लगा सकते हैं। गमले के नीचे ड्रेनेज होल कर दें और 4 से 6 इंच का मिट्टी या टेराकोटा का गमला लें। बेहतर होगा कि प्लास्टिक की बजाय मिट्टी का गमला लें ताकि एलोवेरा का पेड़ सड़े नहीं।

24

मिट्टी का सही मिश्रण है जरूरी

मिट्टी का सही मिश्रण एलोवेरा की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी हरै। आप गार्डन सॉयल में थोड़ी रेत के साथ ही कंपोस्ट मिलाकर यूज करें। कैक्टस या सक्युलेंट मिक्स भी लिया जा सकता है।भारी और चिपचिपी मिट्टी में से बचे वरना पेड़ जल्दी सड़ जाएगा।

34

धूप और जगह का रखें ध्यान

घर में एलोवेरा का पौधा लगा रही है, तो इस बात का ध्यान रखें कि एलोवेरा को बहुत ज्यादा नहीं बल्कि हल्की धूप चाहिए होती है। आप छोटे गमले को ऐसे स्थान पर रख सकते हैं, जहां पर थोड़ी धूप आती है। बालकनी इसके लिए बेस्ट प्लेस रहेगा। अगर धूप ज्यादा तेज लगेगी तो पत्तियां झुलस जाएंगी। वहीं अगर आप इस अंधेरे में रखेंगे तो उसकी ग्रोथ नहीं होगी। हफ्ते में एक बार आप इसे घूम सकते हैं ताकि पौधे की ग्रोथ एक तरफ बढ़े।

और पढ़ें: Soil Quality Mistakes: 5 गलतियां मिट्टी की क्वालिटी कर देंगी खराब,अच्छे बीज भी न

44

कम पानी से सींचे पौधा

एलोवेरा के पौधे को पानी से भरने की भूल मत करें क्योंकि गमला छोटा है। इसलिए इसको तभी पानी दें जब मिट्टी सूख जाए। अगर सर्दियों का मौसम है तो पानी कम ही दें वरना पौधा सड़ जाएगा। इस तरह से आसानी से कम स्थान में आप एलोवेरा का पौधा लगा सकते हैं और इसके फायदे उठाएं।

और पढ़ें: बिना बीज लगाए सिर्फ पत्तियों से उग जाते हैं ये 6 पौधे

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Photos on

Recommended Stories