कम जगह में पाएं ज्यादा फल ! जानें गमले में आम उगाने का तरीका

Published : Dec 07, 2025, 12:43 PM IST
How to grow mango in pot

सार

How to grow mango in pot: कैसे आम का पौधा गमले में उगाएं ? कौन सी किस्म चुनें, कैसे करें देखभाल, यहां जानें फलों के राजा को घर में उगाने का आसान तरीका।

Mango Plant: सर्दी से लेकर गर्मी तक आम की स्वाद जुबान पर रहता है। वैसे तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि आम बगीचे में उगाए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, आज हम बताएंगे कि कैसे आप घर में रखें गमले में आम कैसे उगाएं? इसे लगाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। आइए जानते हैं छत पर आम की खेती करने का आसान तरीका।

आम की किस्म चुनें

कंटेनर या गमले में उगाने के लिए बौनी (Dwarf) किस्में अच्छी मानी जाती है, ये छोटी रहती हैं और फल भी जल्दी देते हैं।

  • कैरी
  • कॉगनशाल
  • पीच
  • अम्रपाली
  • मल्लिका
  • केसर
  • पामर
  • नाम डॉक माई
  • किंग थाई
  • इर्विन

नोट- ये किस्म 2-4 मीटर तक ही बढ़ती हैं और तीन साल में फल देने लगती हैं। आम का पौधा अन्य प्लांट के मुकाबले धीरे बड़ा होता है। ऐसे में इसे बीज के साथ उगाएं या फिर Mango Grafted Plant का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- सिर्फ Money Plant ही नहीं, घर में पैसों की बारिश के लिए लगाएं ये 5 प्लांट्स

आम के पौधे के लिए कैसी मिट्टी चाहिए ?

  • 20 इंच × 20 इंच का गमला लें
  • 60% बगीचे की मिट्टी
  • 30% गोबर खाद
  • 10% रेत

नोट- गमले के नीचे कंकड़ जरूर रखें, ताकि पानी रुक न पाएं।

आम के पौधा कहां रखें ?

  • इस पौधे को 8-10 घंटे धूप चाहिए
  • आम को नमी पसंद होती हैं, इसलिए हल्की फुहार हर रोज दें
  • आसपास अन्य पौधे रखें ताकि नमी बनी रहे
  • आम का पौधा लगाने का समय
  • जनवरी-फरवरी, अप्रैल या बरसात के बाद

आम का पौधा कैसे लगाएं

  • पौधे के बीज को गहराई पर रखें
  • मिट्टी डालें और ऊपर से 2 इंच जगह छोड़ दें
  • 2 चम्मच रॉक फॉस्फेट मिलाएं
  • अच्छी तरह पानी दें
  • नमी बरकरार रखने के लिए मल्चिंग करें

ये भी पढ़ें- 8-10 इंच के गमले में कैसे लगाएं मिनी बरगद? जानें ट्रिक एंड ट्रिक्स

आम के पौध में पानी देना

  • मिट्टी हाथ से चेक करें नम हैं या नहीं
  • सूखी होने पर ही पानी दें
  • सर्दियों में 10-15 दिन में एक बार पानी दें
  • फूल और फल बनने के समय मिट्टी सूखी न होने दें

पौधे के लिए खाद का ध्यान

  • आम को हल्की और ऑर्गेनिक खाद ज्यादा पसंद होती है। इसके लिए गोबर खाद या फिश एमल्शन का यूज कर सकते हैं
  • फूल आने पर नाइट्रोजन की मात्रा कम कर दें, पोटैशियम और फास्फोरस बढ़ाएं
  • हर 20-22 दिन में एक बार गोबर की खाद का यूज करें

आम की पेड़ की छंटाई कैसे करें ?

  • समय-समय पर पिचिंग करते रहे, इससे पेड़ घना होता है
  • सर्दियों के समय में ऐसा करना फलदायक हो सकता है
  • सूखे या बीमार टहनियों को हटाते रहें
  • फल लगने से पहले शाखाओं को सहारा दें

आम का पौधा उगान के टिप्स

  • सर्दियों में पौधा लगाने के लिए गहरे रंग का गमला चुनें
  • भारी गमलों के लिए व्हील स्टैंड रखें
  • नए पौधों को धीरे-धीरे धूप की आदत डालें
  • मिट्टी को समय-समय पर हल्का ढीला करें

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में भी नहीं सूखेंगे ये 8 इंडोर पौधे, हरियाली से सजेगी घर-आंगन
8-10 इंच के गमले में कैसे लगाएं मिनी बरगद? जानें ट्रिक एंड ट्रिक्स