How to grow mango in pot: कैसे आम का पौधा गमले में उगाएं ? कौन सी किस्म चुनें, कैसे करें देखभाल, यहां जानें फलों के राजा को घर में उगाने का आसान तरीका।
Mango Plant: सर्दी से लेकर गर्मी तक आम की स्वाद जुबान पर रहता है। वैसे तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि आम बगीचे में उगाए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, आज हम बताएंगे कि कैसे आप घर में रखें गमले में आम कैसे उगाएं? इसे लगाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। आइए जानते हैं छत पर आम की खेती करने का आसान तरीका।
आम की किस्म चुनें
कंटेनर या गमले में उगाने के लिए बौनी (Dwarf) किस्में अच्छी मानी जाती है, ये छोटी रहती हैं और फल भी जल्दी देते हैं।
कैरी
कॉगनशाल
पीच
अम्रपाली
मल्लिका
केसर
पामर
नाम डॉक माई
किंग थाई
इर्विन
नोट- ये किस्म 2-4 मीटर तक ही बढ़ती हैं और तीन साल में फल देने लगती हैं। आम का पौधा अन्य प्लांट के मुकाबले धीरे बड़ा होता है। ऐसे में इसे बीज के साथ उगाएं या फिर Mango Grafted Plant का इस्तेमाल करें।