How to grow mint at home in water: सर्दियों में पुदीना का पौधा तेजी से बढ़ता है। अगर आपके पास भी गमला नहीं है तो परेशान होने की बजाय यहां जानें पानी में पुदीना कैसे उगाएं ? आसान टिप्स के साथ
सर्दियों में पौधे अच्छे से खिलते हैं। आप भी घर में किचन गार्डन की शुरुआत करने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या करें और जगह भी कम है तो क्यों सीधे ढेर सारी सब्जियां उगाने की बजाय हल्की शुरुआत की जाए। आपने गमले में पौधे लगते हुए जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतलों में भी पौधे लगाए जा सकते हैं। ऐसे में आज जानें सबसे आसान सब्जी पुदीना को बोतल में उगाने का आसान तरीका। इसके लिए न तो मिट्टी की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी गमले की।
घर पर पुदीना कैसे उगाएं ?
यदि, प्लास्टिक की बोतल में पुदीना लगा रहे हैं तो तापमान का ध्यान रखें।