पार्टनर के साथ है नए एक्सपीरियंस की तलाश, तो फ्रांस के इस शहर में पहुंच जाए और मनाएं न्यूड NEW Year

नया साल (Happy New Year 2023) का आगाज होने लगा है। इस मौके पर अपने पार्टनर के साथ कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं और जेब में पैसे हैं तो फिर तुरंत फ्रांस के Cap D’Adge शहर की बुकिंग करा लें। यहां पर आपको बिना कपड़ो के रहने की आजादी मिलेगी। 

लाइफस्टाइल डेस्क. साल 2022 अलविदा कहने वाला है और साल 2023 ( New year 2023) का आगाज होने वाला है। नए साल कैसे मनाना है इसे लेकर लोगों की प्लानिंग हो रही हैं। अगर आप भारत के बाहर अपने पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसी जगह  के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जाना आपके लिए एक अलग अनुभव से भर देगा। हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

फ्रांस में एक ऐसा शहर है जहां पर आपको फैमिली के साथ नहीं बल्कि पार्टनर या दोस्तों के साथ जाना चाहिए। उस शहर का नाम हैं Cap D’Adge।   इस शहर को इसकी अनोखी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको किसी तरह की पाबंदी से नहीं गुजरना होगा। सबसे बड़ी बात की यहां पर जाने के लिए आपको भारी भरकम लगेज की भी जरूरत नहीं होगी। बल्कि दो जोड़ी कपड़े में आप नए साल का जश्न मनाकर वापस लौट सकते हैं। इतना ही नहीं आपको पार्टनर के साथ एक नए चीज को अनुभव करने का मौका मिलेगा।

Latest Videos

बिना कपड़ों के इस शहर में घूम सकते हैं

दरअसल, इस शहर में आप बिना कपड़ों के घूम सकते हैं। शॉपिंग कर सकते हैं। समंदर के किनारे पार्टनर के साथ रोमांस भी कर सकते हैं। इस सिटी को Nudist City या naked city के रूप में जाना जाता है। यहां पर दुनिया भर से लोग बिना कपड़ों के रोमांच करने के लिए पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में यहां टूरिस्टों की भरमार होती है। लेकिन सर्दी के मौसम में बहुत कम लोग पहुंचते हैं। ज्यादातर यहां लोग हनीमून मनाने आते हैं।  हालांकि नए साल पर यहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है, ऐसे में कपड़ों से निकलना थोड़ा मुश्किल भरा होगा। 

शहर में रहने के लिए देना होता है अतिरिक्त रकम

कपड़ों के बिना इस शहर में घूमने की आजादी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सरेआम पार्टनर के साइ इंटिमेट हो सकते हैं। अगर आप पब्लिक प्लेस पर पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाते हुए पाए गए तो 12,860 पाउंड का भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं यहां पर रहने के लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सात दिन इस शहर में रहने के लिए होटल, फूड के अलावा 51 पाउंड अलग से देने होंगे।

और पढ़ें:

इस घास के जूस से कैंसर पर पाया जा सकता है काबू, स्टडी में दावा-3 दिन में दिखाता है असर

यहां हुआ श्रद्धा मर्डर जैसा एक और केस, प्रेमी से पति बने हैवान ने पत्नी को मारकर शव के किए 12 टुकड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts