
Weight Loss Journey: कहते हैं अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है, बस उसके भीतर सच्ची चाहत होनी चाहिए। ब्रिटेन के एक युवक ने इसे सच कर दिखाया। बेतहाशा वजन बढ़ने से वह मौत के करीब पहुंच गया था और डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी। लेकिन उसने नेचुरल तरीके से वजन घटाने का फैसला किया और बिना किसी सर्जरी या इंजेक्शन के दो साल में 114 किलो वजन कम कर लिया। आइए जानते हैं, उसने यह कमाल कैसे किया।
कहानी 26 साल के जॉर्ज फरेरा की है। वो 254 किलो का हो गया था। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दे दी थी। गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण वह मौत के करीब पहुंच गए थे। हालांकि, जॉर्ज ने सर्जरी का रास्ता अपनाने के बजाय खुद को प्राकृतिक तरीके से बदलने का फैसला किया।
वजन घटाने की शुरुआत जॉर्ज ने एक फुटबॉल क्लब जॉइन करके की। शुरुआती दिनों में वह मैदान पर ठीक से चल भी नहीं पाते थे, लेकिन नियमित अभ्यास और मेहनत ने धीरे-धीरे उनकी स्टेमिना बढ़ाई। इसके साथ ही उन्होंने अपने खानपान में भी बड़ा बदलाव किया। जंक फूड को पूरी तरह छोड़कर हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट अपनाई। रेगुलर खेल और सही डाइट के कारण जॉर्ज को बड़ी सफलता मिली। आज वो फिजिकली फिट हैं। वजन कम होने की वजह से वो मेंटली भी खुद को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस करते हैं।
और पढ़ें: नए साल में 1 महीने के अंदर होगा 5 किलो तक Weight Loss! 5 हैबिट्स से करें शुरुआत
जॉर्ज फरेरा की यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो वजन घटाने के लिए सर्जरी या इंजेक्शन पर डिपेंडेंट रहते हैं। उनकी सफलता साबित करती है कि सही लाइफस्टाइल, अनुशासन और धैर्य से वजन कम कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि हर बार मेडिकल की ही शरण में जाना पड़ें।
इसे भी पढ़ें: 8 ऐसे फूड्स जिन्हें खाने से नहीं बढ़ता वजन, चाहे जितना भी खा लें
डाइट और एक्सरसाइज ऐसी होनी चाहिए जो लाइफस्टाइल का हिस्सा बन सके, न कि कुछ दिनों की मजबूरी।
तेजी से वजन घटाने के चक्कर में शरीर को नुकसान न पहुंचे, यह सबसे जरूरी सवाल है।
वेट लॉस से ज्यादा चुनौती होती है उसे लंबे समय तक बरकरार रखना।