गर्मी के दिनों में लोगों को अपन नौकरी, काम, मार्केट जाने के लिए और तमाम कारणों के चलते घर से बाहर निकलना पड़ता ही है। ऐसे में जब मई-जून में जब मौसम का तापमान और पारा 40-45 डिग्री के पार पहुंचता है, तो लू लगने की समस्या बढ़ जाती है। लू लगने के कारण बुखार, उल्टी, दस्त और स्किन से जुड़ी समस्या होने लगती है। लू यानी हीट स्ट्रोक एक खतरनाक स्थिति है जो शरीर का तापमान संतुलन बिगाड़ देती है। लेकिन हमारे देसी नुस्खों में इसका इलाज भी छुपा है। यहां हैं 5 देसी उपाय जो आपको लू से बचाएंगे-