2024 के 5 पॉपुलर Skincare Treatments, जवां बनने के लिए खूब हुए इस्तेमाल

Published : Dec 06, 2024, 04:41 PM ISTUpdated : Dec 06, 2024, 04:49 PM IST
Popular Skincare Treatments of 2024

सार

Popular Skincare Treatments: उम्र बढ़ने के साथ स्किन टाइटनिंग और झुर्रियों को कम करने के लिए रेटिनोइड्स क्रीम, केमिकल पील, अल्ट्रासाउंड, रेडियोफ्रीक्वेंसी और मसाज टूल्स जैसे ट्रीटमेंट्स 2024 में पॉपुलर रहे। जानें इनकी डिटेल्स।

हेल्थ डेस्क: उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन का कोलेजन प्रोडक्शन कम होने लगता है। इस कारण से त्वचा खींचने लगती हैं और उसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं। वहीं हार्मोनल चेंजेज के कारण भी स्किन के टिशु कमजोर होने लगते हैं। इन सब का असर त्वचा पर दिखता है। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए आजकल बहुत से ट्रीटमेंट उपलब्ध है। साल 2024 में लोगों ने स्किन टाइटनिंग के लिए एक से बढ़कर एक ट्रीटमेंट चुनें गए। जानते हैं कौन से स्किन ट्रीटमेंट पॉपुलर रहे।

जवां स्किन के लिए रेटिनॉइट्स क्रीम का इस्तेमाल

सोशल मीडिया में स्किन स्पेशलिस्ट त्वचा को जवां बनाने के लिए हाइलूरोनिक एसिड सीरम और रेटिनोइड्स क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए नजर आए। मार्केट में आज कल रेटिनोइड्स क्रीम के कई ऑप्शन मौजूद हैं। क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा की झुर्रियां कम होती है और साथ ही त्वचा मुलायम होती है। जिन लोगों की स्किन उम्र बढ़ाने के साथ खुरदुरी हो चुकी है, उनके लिए भी इस क्रीम को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

केमिकल पील से स्किन टाइटनिंग

स्किन टाइटनिंग के लिए केमिकल पील का भी इस्तेमाल लोगों के बीच खूब पॉपुलर रहा। केमिकल पील चेहरे पर लगाने से जहां डेड स्किन हट जाती है, वहीं झुर्रियां भी कम दिखती हैं। केमिकल पील चेहरे के साथ ही गर्दन में इस्तेमाल की जाती है। इससे चेहरे में चमक आती है और त्वचा भी जवां दिखने लगती है। 

त्वचा के कसाव के लिए अल्ट्रासाउंड

अल्ट्रासाउंड की मदद से भी स्किन टाइटनिंग लोगों के बीच पसंद की गई। इस प्रोसेसर के दौरान हीट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके। साथ ही स्किन के सरफेस में अल्ट्रासाउंड एनर्जी पर फोकस किया जाता है। इससे स्किन की डीप लेयर पर पॉजिटिव इफेक्ट दिखता है।

रेडियोफ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट

स्किन की बाहरी लेयर में रेडियोफ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट की मदद से फोकस किया जाता है। ट्रीटमेंट के दौरान कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाया जाता है। इस कारण से त्वचा की झुर्रियां कम होती है और त्वचा में फ्रेशनेस दिखने लगती है।

मसाज टूल का इस्तेमाल

चेहरे को जवां बनाने के लिए मार्केट में आजकल मसाज टूल भी खूब मिल रहे हैं। इन मसाज टूल का इस्तेमाल करने से चेहरे का ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और एंटी एजिंग रिस्पांस मिलता है। एक स्टडी में भी यह बात सामने आ चुकी है की मसाज करने पर चेहरे में एंटी एजिंग स्किन क्रीम जैसा असर दिखाई पड़ता है।

और पढ़ें: Year Ender 2024: स्किन टाइटनिंग के लिए 5 घरेलू फेस पैक का 2024 में रहा बोलबाला

PREV

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक