अमीर हो या गरीब हर घर में फ्रिज अब जरूर देखने को मिलता है, लोग फिज में चीजों को ताजा और ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आपका फ्रिज ठंडक देता है, पर उसमें रखी कुछ चीजें आपकी सेहत को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा रही हैं। खासकर वो चीजें जो दिखने में तो ठंडी, मीठी और मजेदार लगती हैं, लेकिन अंदर से शरीर को सुस्त, मोटा और बीमार बना देती हैं। आइए जानें उन 5 फ्रिज फूड्स के बारे में जो वजन तेजी से बढ़ाते हैं और क्यों इनसे दूरी बनाना ज़रूरी है: