घुटने के दर्द से जूझ रहे शख्स के शरीर में डॉक्टर को मिली हैरान करने वाली बीमारी

Published : Sep 14, 2024, 02:36 PM IST
घुटने के दर्द से जूझ रहे शख्स के शरीर में डॉक्टर को मिली हैरान करने वाली बीमारी

सार

घुटने के इलाज के लिए आए एक 63 वर्षीय व्यक्ति के एक्स-रे में डॉक्टरों को एक दुर्लभ बीमारी 'पेनिस ऑसिफिकेशन' का पता चला, जिसमें जननांग हड्डी में बदल जाता है। दुनिया भर में अब तक ऐसे 40 से भी कम मामले ही सामने आए हैं।

घुटने के इलाज के लिए आए 63 वर्षीय व्यक्ति के कूल्हे का एक्स-रे देखकर डॉक्टर सचमुच में हैरान रह गए। उन्हें एक दुर्लभ बीमारी 'पेनिस ऑसिफिकेशन' (Penile Ossification) होने की पुष्टि हुई, जिसमें जननांग हड्डी में बदल जाता है। 2019 में फुटपाथ पर गिरने के बाद घुटने में तकलीफ होने पर यह 63 वर्षीय व्यक्ति, जिसका नाम गुप्त रखा गया है, न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल पहुंचा था। गिरने से उसे न तो होश आया और न ही सिर में कोई चोट आई थी। लैडबाइबिल की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने भविष्य में घुटने के दर्द या अन्य किसी समस्या से बचने के लिए कूल्हे का एक्स-रे कराने को कहा, तो इस दुर्लभ बीमारी का पता चला. 

एक्स-रे स्कैन में डॉक्टरों ने पाया कि जननांग के कोमल ऊतकों में गंभीर कैल्सिफिकेशन हो गया है। चिकित्सा जगत में इस घटना को "एक्स्ट्रास्केलेटल बोन" (Extraskeletal Bone) कहा जाता है। यह एक ऐसी हड्डी होती है जो कैल्शियम लवणों के जननांग में प्लेट जैसी संरचना में जमा होने पर बनती है। ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं। यूरोलॉजी केस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में अब तक ऐसे 40 से भी कम मामले ही सामने आए हैं. 

(एक्स-रे में दिखाई दे रहा पेनिस ऑसिफिकेशन का परिणाम)

 

पेनिस ऑसिफिकेशन एक ऐसी बीमारी है जो जननांग में विकृति पैदा करती है। इस स्थिति में जननांग में हड्डी जैसा ऊतक विकसित होने लगता है। विज्ञान की रिपोर्ट बताती हैं कि यह स्थिति चोट, मधुमेह, अंतिम चरण के गुर्दे की बीमारी सहित कई अन्य बीमारियों से जुड़ी हुई है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ट्रीटमेंट के बाद, मरीज ने डॉक्टरों की सलाह के खिलाफ अस्पताल से जबरन छुट्टी ले ली। हालांकि, मेडिकल जर्नल बताते हैं कि इस बीमारी का इलाज इंजेक्शन और सर्जरी से किया जा सकता है. 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें