What is 75 Hard: क्या होता है 75 Hard Challenge? आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे फेमस फिटनेस चैलेंज 75 Hard की शुरुआत कैसे हुई? जानें इसके फायदे और नुकसान।
हेल्थ डेस्क: आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। जहां आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड चलता रहता है। इसलिए आपने भी शायद 75 Hard नाम, हैशटैग और इससे जुड़ी तमाम वीडियोज देखी होंगी। लेकिन कई लोग इसे लेकर कंफ्यूज हैं कि ये होता क्या है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि 75 Hard Challenge क्या है? इसका इतिहास क्या और इसके क्या फायदे और नुकसान है। 75 हार्ड प्रोग्राम को साल 2019 में एंडी फ्रिजेला ने शुरू किया था। एंडी फ्रिजेला अपनी मेंटल टफनेस को बढ़ाना चाहते थे। इसके साथ ही वह अनुशासन का अभ्यास करना चाहते थे। एंडी फ्रिजेला ने अपने एक पॉडकास्ट एपिसोड REAL AF With Andy Frisella ने इसके बारे में बताया था, जिसके बाद न सिर्फ ये पॉपुलर हुआ बल्कि लोगों ने भी इसको फॉलो करना शुरू कर दिया। इसकी वेबसाइट का यह भी दावा है कि 75 हार्ड की मदद से 1 लाख से ज्यादा लोगों ने सफलतापूर्वक बॉडी में ट्रांसफॉर्म किया।
75 Hard के पांच रूल
1. खुद की सेल्फी लें (रोजाना)
75 हार्ड चैलेंज को पूरा करने के लिए इस चैलेंज की पहली शर्त यह है कि आपको पहले दिन से 75वें दिन तक रोजाना एक सेल्फी लेनी है। जिससे अंत में आपको साफ-साफ रिजल्ट मिल पाएगा।
2. रोजाना 4 लीटर पानी पिएं
75 हार्ड चैलेंज को पूरा करने के लिए यह इस चैलेंज का सबसे मुश्किल काम है, जिसमें आपको रोजाना 4 लीटर पानी पीना है। बता दें कि बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह हर डॉक्टर देता है।
3. पर्सनालिटी डेवलपेंट
किसी भी किताब के 10 पन्ने पढ़ना 75 हार्ड चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको रोजाना किसी सेल्फ डेवलपमेंट बुक के 10 पेज पढ़ने हैं। ध्यान रखें कि यह एक असली बुक हो ना कि कोई ऑडियो बुक।
4. डाइट को फॉलो करना
75 हार्ड चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको एक हेल्दी डाइट प्लान तैयार करना होता है। जिसमें आप किसी न्यूट्रिशनिस्ट या डाइटिशियन की मदद ले सकते हैं, जो कि आपके फिटनेस गोल को ध्यान में रखकर डाइट की सलाह देगा। इस डाइट को 75 दिन लगातार फॉलो करना है और इसमें शराब और चीट मील बिल्कुल नहीं होगी।
5. 45 मिनट के इनडोर और आउटडोर वर्कआउट
75 हार्ड चैलेंज को शुरू करने से लेकर अंत तक आपको रोजाना 45 मिनट वर्कआउट करना है। जिसमें से एक एक्सरसाइज घर से बाहर करनी जरूरी है। धूप हो या बारिश हर दिन आपको इस नियम को फॉलो करना है।
ये है सबसे मुश्किल रूल
इसे पूरा ना कर पाने के पीछे इस चैलेंज (Fitness Challenge) का एक नियम है। यह नियम कहता है कि अगर आप इस स्वास्थ्य चुनौती के दौरान एक भी दिन 5 में से 1 काम करना भी भूल जाते हैं, तो आपको यह चैलेंज फिर से शुरू करना पड़ेगा।
75 Hard Challenge के फायदे
75 Hard Challenge के नुकसान
और पढ़ें- काला चश्मा से दूर रहता है कंजंक्टिवाइटिस? जानें Eye Flu को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर्स
पानी पीने की वजह से हॉस्टिपल पहुंची TikToker, Fitness Challenge '75 Hard' ने किया बुरा हाल