
Akshay Kumar Detox Drink Benefits: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल का आइडियल माना जाता है। जहां बाकी स्टार्स देर रात तक शूटिंग और पार्टी में बिजी रहते हैं, वहीं अक्षय सुबह जल्दी उठकर योग, मार्शल आर्ट और हेल्दी डाइट से खुद को फिट रखते हैं। उनकी फिटनेस का एक खास राज है उनका सीक्रेट डिटॉक्स ड्रिंक, जिसे वे रोजाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं। अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी ड्रिंक्स को अपने डाइट में शामिल करना चाहते हैं, तो एक बार अक्षय कुमार के इस ड्रिंक की रेसिपी और फायदे को जानें।
अक्षय कुमार अपने दिन की शुरुआत होममेड डिटॉक्स वाटर से करते हैं। इसके लिए वे एक बड़ी कांच की बोतल में ठंडा पानी भरते हैं और उसमें पुदीना की ताजा पत्तियां, सेब के कुछ स्लाइस और खीरे के टुकड़े डालते हैं। यह पानी पूरे दिन धीरे-धीरे पीने के लिए तैयार हो जाता है। बोतल में मौजूद प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स धीरे-धीरे पानी में घुल जाते हैं और उसे एक फ्रेश, हेल्दी और डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक बना देते हैं।
इसे भी फॉलो करें- Malaika Arora Secret Drink: रातभर भिगोकर पीती हैं ये 3 बीज, मलाइका की फिटनेस रूटीन है गेम चेंजर
अक्षय कुमार मानते हैं कि फिटनेस सिर्फ जिम और एक्सरसाइज तक सीमित नहीं है बल्कि सही लाइफस्टाइल और हेल्दी हाइड्रेशन भी उतना ही जरूरी है। यही वजह है कि वे सॉफ्ट ड्रिंक्स या मार्केट के पैकेज्ड डिटॉक्स वॉटर से दूरी बनाकर रखते हैं और घर का बनाया हुआ यह नेचुरल ड्रिंक पीते हैं। उनकी फिटनेस, एक्टिव लाइफस्टाइल और हमेशा एनर्जेटिक रहने की बड़ी वजह यही सरल लेकिन असरदार डिटॉक्स वॉटर है।
इसे भी पढ़ें- Celebrity Health Secrets: सेलिब्रिटीज के फिट, स्ट्रेस फ्री और खुश रहने का आखिर क्या है राज?