कहीं स्टेटस सिंबल तो नहीं मानते शराब को? 6 खतरनाक कैंसर को दे सकती है जन्म

Alcohol cause 6 type of cancer: शराब के सेवन से कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। जानिए शराब के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव और इसे रोकने के फायदों के बारे में।

Bhawana tripathi | Published : Sep 30, 2024 10:00 AM IST / Updated: Sep 30 2024, 03:37 PM IST

हेल्थ डेस्क: कैंसर की बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। लोगों को मोटापे, खराब लाइफस्टाइल के कारण कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर का एक बड़ा कारण शराब का सेवन करना भी है। एल्कोहल पीने वाले लोग अक्सर इसे स्टेटस सिंबल मानते हैं लेकिन शराब शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा रही है।

शराब के कारण कैंसर के बढ़ते पेशेंट्स

Latest Videos

अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च ((AACR) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 5% कैंसर एल्कोहल का सेवन करने से पैदा होते हैं। कैंसर के रिस्क फैक्टर से मोटापे और सिगरेट को भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट में राजर्षी सेनगु्प्ता ने कहा कि शराब का ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को अलग-अलग तरीके के करीब 6 प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। गर्दन, सिर, कोलेक्टरल कैंसर, लिवर कैंसर, एसोफैगल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और पेट के कैंसर आदि शामिल हैं। अगर शराब का सेवन बंद कर दिया जाए तो कैंसर के खतरे को करीब 8% तक कम किया जा सकता है। वहीं शराब के कारण अन्य कैंसर का खतरा 4% तक कम हो जाता है। 

शराब शरीर के लिए नहीं होती फायदेमंद

रिपोर्ट के बारे में अधिक विस्तार से बताते हुए मनोचिकित्सक डॉक्टर डॉ. एडम सिओली ने कहा कि शराब शरीर को सिर्फ और सिर्फ नुकसान पहुंचती है। वहीं कुछ लोगों में शराब को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शराब शरीर के लिए कभी भी फायदेमंद नहीं हो सकती। शराब का कैंसर के रिस्क फैक्टर में शामिल होना इस बात का सबूत है।

कम शराब भी होती है खतरनाक

कुछ लोगों का मानना है कि कम शराब का सेवन करने से किसी भी तरह की स्वास्थ्य हानि नहीं होती जबकि ये बिल्कुल भी सच नहीं है। अगर आप थोड़ी सी मात्रा में भी शराब का सेवन करते हैं तो कैंसर का खतरा बना रहता है। CDC के अनुसार महिलाओं को दिन में एक ड्रिंक और पुरुष दो ड्रिंक ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में CDC चेतावनी भी देता है कि कम शराब का सेवन भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। लोगों के बीच में शराब से कैंसर के जोखिम की जागरूकता कम है इसलिए धड़ल्ले से शराब का सेवन किया जाता हैं।

कई बीमारियों को जन्म देती है शराब

और पढ़ें:  Weight Loss के 3 आसान रास्ते: आपकी रसोई में छिपा है ये जादुई नुस्खा

सुबह का सिरदर्द: जानें क्या है वजह और कैसे पाएं तुरंत आराम?

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024