कहीं स्टेटस सिंबल तो नहीं मानते शराब को? 6 खतरनाक कैंसर को दे सकती है जन्म

Published : Sep 30, 2024, 03:30 PM ISTUpdated : Sep 30, 2024, 03:37 PM IST
alcohol cause 6 types of cancer

सार

Alcohol cause 6 type of cancer: शराब के सेवन से कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। जानिए शराब के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव और इसे रोकने के फायदों के बारे में।

हेल्थ डेस्क: कैंसर की बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। लोगों को मोटापे, खराब लाइफस्टाइल के कारण कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर का एक बड़ा कारण शराब का सेवन करना भी है। एल्कोहल पीने वाले लोग अक्सर इसे स्टेटस सिंबल मानते हैं लेकिन शराब शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा रही है।

शराब के कारण कैंसर के बढ़ते पेशेंट्स

अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च ((AACR) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 5% कैंसर एल्कोहल का सेवन करने से पैदा होते हैं। कैंसर के रिस्क फैक्टर से मोटापे और सिगरेट को भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट में राजर्षी सेनगु्प्ता ने कहा कि शराब का ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को अलग-अलग तरीके के करीब 6 प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। गर्दन, सिर, कोलेक्टरल कैंसर, लिवर कैंसर, एसोफैगल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और पेट के कैंसर आदि शामिल हैं। अगर शराब का सेवन बंद कर दिया जाए तो कैंसर के खतरे को करीब 8% तक कम किया जा सकता है। वहीं शराब के कारण अन्य कैंसर का खतरा 4% तक कम हो जाता है। 

शराब शरीर के लिए नहीं होती फायदेमंद

रिपोर्ट के बारे में अधिक विस्तार से बताते हुए मनोचिकित्सक डॉक्टर डॉ. एडम सिओली ने कहा कि शराब शरीर को सिर्फ और सिर्फ नुकसान पहुंचती है। वहीं कुछ लोगों में शराब को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शराब शरीर के लिए कभी भी फायदेमंद नहीं हो सकती। शराब का कैंसर के रिस्क फैक्टर में शामिल होना इस बात का सबूत है।

कम शराब भी होती है खतरनाक

कुछ लोगों का मानना है कि कम शराब का सेवन करने से किसी भी तरह की स्वास्थ्य हानि नहीं होती जबकि ये बिल्कुल भी सच नहीं है। अगर आप थोड़ी सी मात्रा में भी शराब का सेवन करते हैं तो कैंसर का खतरा बना रहता है। CDC के अनुसार महिलाओं को दिन में एक ड्रिंक और पुरुष दो ड्रिंक ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में CDC चेतावनी भी देता है कि कम शराब का सेवन भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। लोगों के बीच में शराब से कैंसर के जोखिम की जागरूकता कम है इसलिए धड़ल्ले से शराब का सेवन किया जाता हैं।

कई बीमारियों को जन्म देती है शराब

  • शराब का सेवन ना सिर्फ कैंसर के खतरे को बढ़ाता है बल्कि अन्य बीमारियों की वजह बन सकता है।
  • एल्कोहल पीने से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है। साथ ही दिल की मासंपेशिया भी कमजोर हो जाते हैं जो हार्ट फेल्योर का कारण बनती हैं।
  • अधिक मात्रा में शराब पीने से लीवर को नुकसान पहुंचता है और व्यक्ति एल्कोहलिक हेपिटाइटिस का मरीज बन जाता है।
  • शराब ज्यादा पीने से पेनक्रियाज से जहरीला पदार्थ निकलता है जो पैंक्रियाटाइटिस नामक बीमारी को जन्म देता है।
  • एल्कोहल का सेवन इम्यून सिस्टम कमजोर कर देता है। जिससे व्यक्ति जल्दी बीमार पड़ता है। शराब का गहरा असर मेंटल हेल्थ पड़ता है जिस कारण व्यक्ति की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है।
  • शराब का सेवन नींद बुरी तरह से बिगाड़ देता है। नींद की कमी की वजह से व्यक्ति बीमारियों से ग्रसित होने लगता है।

और पढ़ें:  Weight Loss के 3 आसान रास्ते: आपकी रसोई में छिपा है ये जादुई नुस्खा

सुबह का सिरदर्द: जानें क्या है वजह और कैसे पाएं तुरंत आराम?

PREV

Recommended Stories

Winter में लगाएं 5 तरह के होममेड फेसपैक, स्किन रहेंगे गुलाब से सॉफ्ट
सिर्फ मानसून नहीं विंटर में भी होते हैं फंगल इंफेक्शन, इन 4 कारणों से फैलता है खतरा