
Aloe Vera Pack Benefits for skin: एलोवेरा स्किन को नमी प्रदान के साथ ग्लो भी देता है। यहां तक कई बार पिंपल्स से लड़ने और चेहरे को रिफ्रेश रखने के लिए ऐलोवेरा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप पिगमेनटेंशन या फिर चेहरे पर काले दागों का सामना कर रही हैं तो यहां देखें एलोवेरा से बने तीन फेस मास्क (Aloe Vera face pack)। जो कालापन दूर करने के साथ फेस हाइड्रेट भी रखेंगे। तो चलिए जानते हैं, आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।
सबसे पहले दो चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं। ये चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर और एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर पैक बना लें। फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आप चेहरे से कालापन दूर करने के लिए हफ्ते में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
आप दो चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पैक बना लें। फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से फेशवॉश कर लें। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो बना रहेगा।
नोट- अगर स्किन सेंसटिव है तो फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, साथ ही एक्ने प्रॉन स्किन पर फेस पैक लगाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।