गुलाबी होंठों के लिए एलोवेरा जेल लिप मास्क, आजमाकर देखें ये टिप्स

चेहरे की खूबसूरती निखारने वाले होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन उपाय है। शहद के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर होंठों पर लगाने से रूखापन दूर होता है और जवां रंगत आती है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 21, 2024 9:22 AM IST

केवल त्वचा की देखभाल करने और होंठों की सही देखभाल न करने से चेहरे की सुंदरता पूरी तरह से निखर नहीं पाती है। होंठों को सुंदर बनाने के लिए केवल लिपस्टिक ही एकमात्र उपाय नहीं है। प्राकृतिक तरीकों से होंठों को चमकदार बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से मुलायम, गुलाबी होंठ पाए जा सकते हैं। 

एलोवेरा जेल लिप मास्क:  

Latest Videos

एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
शहद - ये दो चीजें ही काफी हैं। 

बनाने की विधि:

सबसे पहले एलोवेरा लें। फिर उसमें से जेल निकाल लें। इस जेल को चम्मच से अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिला लें। इसे होठों पर लगाने से रूखे होंठ भी मुलायम और नम हो जाते हैं।

यह बहुत महत्वपूर्ण है

एलोवेरा जेल लिप मास्क का इस्तेमाल करने से पहले होठों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। फिर होठों पर तैयार शहद, एलोवेरा जेल का लेप लगाना चाहिए। इसे लगभग 15 या 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से होंठों को धोकर साफ कर लें। ऐसा 2 से 3 बार करने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया