गुलाबी होंठों के लिए एलोवेरा जेल लिप मास्क, आजमाकर देखें ये टिप्स

Published : Aug 21, 2024, 02:52 PM IST
गुलाबी होंठों के लिए एलोवेरा जेल लिप मास्क, आजमाकर देखें ये टिप्स

सार

चेहरे की खूबसूरती निखारने वाले होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन उपाय है। शहद के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर होंठों पर लगाने से रूखापन दूर होता है और जवां रंगत आती है।

केवल त्वचा की देखभाल करने और होंठों की सही देखभाल न करने से चेहरे की सुंदरता पूरी तरह से निखर नहीं पाती है। होंठों को सुंदर बनाने के लिए केवल लिपस्टिक ही एकमात्र उपाय नहीं है। प्राकृतिक तरीकों से होंठों को चमकदार बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से मुलायम, गुलाबी होंठ पाए जा सकते हैं। 

एलोवेरा जेल लिप मास्क:  

एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
शहद - ये दो चीजें ही काफी हैं। 

बनाने की विधि:

सबसे पहले एलोवेरा लें। फिर उसमें से जेल निकाल लें। इस जेल को चम्मच से अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिला लें। इसे होठों पर लगाने से रूखे होंठ भी मुलायम और नम हो जाते हैं।

यह बहुत महत्वपूर्ण है

एलोवेरा जेल लिप मास्क का इस्तेमाल करने से पहले होठों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। फिर होठों पर तैयार शहद, एलोवेरा जेल का लेप लगाना चाहिए। इसे लगभग 15 या 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से होंठों को धोकर साफ कर लें। ऐसा 2 से 3 बार करने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे।

PREV

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक