Breast Cancer: बाल झड़ने के डर से इस वेटरन एक्ट्रेस ने नहीं कराया कैंसर ट्रीटमेंट, फिर ऐसे दी मात

Published : Jun 17, 2025, 03:10 PM ISTUpdated : Jun 17, 2025, 03:12 PM IST
aruna irani battle twice with breast cancer

सार

Breast Cancer: 80 साल की वेटरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने दो बार ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया। जानिए उन्होंने कैसे कीमोथेरेपी से कैंसर को मात दी और बाल झड़ने के डर से कैसे पहले इलाज से डर गई थीं। 

बीते जमाने की खूबसूरत वेटरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि बाल झड़ने के डर से उन्होंने कैंसर का ट्रीटमेंट कराने से मना कर दिया था। 80 साल की एक्ट्रेस भले ही आज सक्रिय रूप से काम कर रही हो लेकिन एक समय उनकी जान पर बन आई थी। आपको बताते चले की अरुणा को एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा। डॉक्टर के कहने पर भी अरुणा ने सही समय में ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट नहीं कराया। आईए जानते हैं कैसे अरुणा ईरानी ने कैंसर को दूर भगाया।

अरुणा ईरानी का ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट

पापुलर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी बताती हैं कि उन्हें शूटिंग के दौरान कुछ ठीक नहीं लग रहा था। 500 से ज्यादा फिल्मों में काम  कर चुकी अरुणा एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्होंने अपनी जांच कराई और डॉक्टर ने ब्रेस्ट में एक छोटी गांठ के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसे तुरंत हटाने पर भी जोर दिया। अरुणा ईरानी को डॉक्टर ने सुझाव दिया कि आपको कीमोथेरेपी लेनी चाहिए। उसी समय अरुणा ईरानी ने कीमोथेरेपी लेने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें बाल खोने का डर था। साल 2020 में कोविड-19 बीमारी के दौरान अरुणा का कैंसर फिर से उभर कर सामने आ गया। इस दौरान अरुणा को ये बात समझ आ गई की कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट बेहद जरूरी है।

अरुणा ने ब्रेस्ट कैंसर को जड़ से हटाने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा लिया। इसके बाद उनके बाल झड़े लेकिन जल्द ही वापस भी आ गए। अरुणा के साथ हुए इस वाकये से साफ पता चलता है कि कैंसर का ट्रीटमेंट लेना बेहद जरूरी है।

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है। ब्रेस्ट कैंसर के लिए डॉक्टर सर्जरी को प्राथमिक उपचार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी भी दी जाती है। कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट करने से दोबारा कैंसर होने का जोखिम कम हो जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति को दोबारा कैंसर होता है तो दोबारा भी कीमोथेरेपी दी जा सकती है। कीमोथेरेपी के दौरान सुई के माध्यम से सीधे नस में दवा को इंजेक्ट किया जाता है या फिर गोलियों के रूप में मुंह से भी दवा ली जाती है। स्तन कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी और सर्जरी के अलावा रेडिएशन और हॉर्मोन थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको इस बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर से प्राप्त करनी चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें