सैलून में शख्स को ब्रेन हैमरेज, जानें क्या है 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम'?

Published : Sep 29, 2024, 07:34 PM IST
सैलून में शख्स को ब्रेन हैमरेज, जानें क्या है 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम'?

सार

हाल ही में सैलून में बाल कटवाते समय एक युवक को ब्रेन हैमरेज होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि गर्दन पर दबाव पड़ने से यह घटना घटी। इसे 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' कहा जाता है।

हाल ही में खबर आई थी कि सैलून में बाल कटवाते समय एक युवक को ब्रेन हैमरेज हो गया। बताया जा रहा है कि वाइटफील्ड के एक सैलून में बाल कटवाने गए बल्लारी निवासी तीस वर्षीय युवक की हालत गंभीर है। खबरों के मुताबिक, बाल काटने वाले ने मालिश करते समय उसकी गर्दन को ज़ोर से पकड़ लिया था।

घर पहुँचने के कुछ घंटों बाद ही युवक की बोलने की क्षमता चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार गया था। इससे पहले, बाल धोने के लिए ब्यूटी पार्लर गई एक पचास वर्षीय महिला में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी। 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' कहा जाता है।

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम क्या है? (Beauty parlor stroke syndrome) इसके लक्षण क्या हैं?

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का पहला मामला 1992 में सामने आया था। ब्यूटी पार्लर में बाल धोते समय सिर को एक खास तरह के बेसिन में रखा जाता है। इस बेसिन में सिर रखने से गर्दन के पीछे की एक महत्वपूर्ण रक्त वाहिका दब जाती है, जिससे यह स्थिति पैदा होती है।

यह रक्त वाहिका सीधे दिमाग से जुड़ी होती है। यही इस स्थिति का कारण बनती है। गर्दन में चार रक्त वाहिकाएं होती हैं जो मुख्य रूप से मस्तिष्क तक रक्त पहुँचाती हैं। आगे की रक्त वाहिकाओं को कैरोटिड धमनियां और पीछे की रक्त वाहिकाओं को वर्टेब्रल धमनियां कहा जाता है।

आइए जानते हैं इसके लक्षण 

1. चक्कर आना
2. उल्टी
3. गर्दन में दर्द
4. बोलने में कठिनाई
5. धुंधली दृष्टि
6. शरीर के एक तरफ सुन्नता
7. संतुलन खोना
8. गर्दन में दर्द

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें