ज्यादा प्याज-लहसुन पकाने से पैदा होता है जहरीला एसिड, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे?

प्याज और लहसुन को ज्यादा तापमान पर पकाने से हानिकारक ट्रांस फैटी एसिड उत्पन्न होते हैं, जो दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा सकते हैं। स्टडी के अनुसार, सल्फर युक्त सब्जियों और हाई हीट कुकिंग से बचें। हार्ट हेल्थ के लिए सही तेल और तापमान का इस्तेमाल करें।

हेल्थ डेस्क: प्याज-लहसुन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि शरीर को भी कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। हाल ही में जापान में हुए एक अध्ययन में चौंकाने वाली बात सामने आई है। स्टडी में बताया गया है कि अगर प्याज और लहसुन को हाई टेंपरेचर पर पकाया जाता है तो हानिकारक ट्रांस फैटी एसिड (TFAs) उत्पन्न होते हैं। ट्रांस फैटी एसिड हार्ट के लिए खतरनाक होते हैं। जनिए कैसे हाई टेंपरेचर में पकाया गया प्याज-लहसुन आपके दिल की बीमारी के खतरे को बढ़ा देता है।

ज्यादा तापमान फैटी एसिड बनने का कारण

वेजीटेबल तेल में जब प्याज और लहसुन पकाया जाता है तो हानीकारक तत्व नहीं पैदा होते हैं। खतरा तब बढ़ जाता है जब तेल का तापमान 150 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है। ट्रांस-आइसोमेराइजेशन नामक प्रक्रिया से गुजरने पर ट्रांस फैट पैदा होते हैं जो आपके खाने को शरीर के लिए नुकसानदायक बना देते हैं।

Latest Videos

प्याज के इस तत्व के कारण बढ़ता है खतरा

मेजो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर का कहना है कि लहसुन और प्याज के साथ उन सभी सब्जियों से ट्रांस फैटी एसिड उत्पन्न होगा, जिसमें सल्फर है। सल्फर युक्त यौगिक ट्रांस फैटी एसिड बनाने में मदद करते हैं। स्टडी में आइसोथियोसाइनेट्स और पॉलीसल्फाइड्स के ट्राइसिलग्लिसरॉल्स पर किए गए परिक्षण शामिल किए गए। आपको बताते चले कि वेजीटेबल ऑयल में ट्राइसिलग्लिसरॉल्स मुख्य कम्पोनेंट होता है।

दिल की बीमारी का खतरा

ट्रांस फैटी एसिड दिल की धमनी में जमा हो जाता है। इस कारण से ब्लड फ्लो रुकता है और व्यक्ति के हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप अपनी हार्ट हेल्थ अच्छी रखना चाहते हैं तो प्याज और लहसुन को अधिक तापमान में पकाने से बचें। नारियल, एवोकोडो ऑयल, सोयाबीन तेल आदि का इस्तेमाल करें। 

एक बार इस्तेमाल किए गए तेल को प्याज और लहसुन तलने के लिए इस्तेमाल न करें।दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल से ट्रांस फैटी एसिड अधिक बनने का खतरा बढ़ जाता है। बेहतर होगा कि तलने के लिए हमेशा फ्रेश तेल का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें: उम्र घटाएं, हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहें, एक्सपर्ट ने बताए 6 जबरदस्त TIPS

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025