स्वाद में कड़वे या कसैले लेकिन सेहत के लिए रामबाण हैं ये 5 फूड्स

Published : Jun 23, 2025, 05:36 PM IST
bitter foods health benefits

सार

Bitter foods: करेला, मेथी, नीम, आंवला और शलजम जैसे कड़वे या कसैले फूड्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जानें कैसे ये फूड्स पाचन, इम्यूनिटी और स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

Bitter Foods Benefits: जीभ का स्वाद हमेशा सेहत बनाएं यह जरूरी नहीं होता। कई ऐसे फूड्स होते हैं जिनका स्वाद कड़वा या कसैला होता है लेकिन शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे फूड्स अक्सर बच्चे नहीं खाते लेकिन बड़े होने पर उन्हें इसके फायदे पता चलते हैं। अगर आप भी अब तक ऐसे फूड से अनजान है तो आईए जानते हैं कड़वे या कसैले फूड्स स्वास्थ्य को कैसे फायदा पहुंचाते हैं।

कड़वे करेले के फायदे

विटामिन ए, सी, ई, बी1, बी2, बी3 और बी9 जैसे विटामिनों से भरपूर कड़वा करेला गर्मियों के साथ ही बारिश के मौसम में खूब बिकता है। अगर मिनिरल्स की बात करें तो करेले में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक के साथ ही मैग्नीशियम भी होता है। ब्लड शुगर मेंटेन करने के साथ ही करेले में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी मजबूत बनाता है। आयरन रेड ब्लड वेसल्स का निर्माण करता है। वहीं पोटैशियम बीपी को कंट्रोल रखता है। 

 फाइबर से भरपूर कड़वे मेथा दाना के फायदे

भले ही मेथी की सब्जी स्वाद में लजीज होती हो लेकिन मेथी दाने कड़वे होते हैं। आयरन से भरपूर मेथी दाने में पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स होते हैं। साथ ही पाचन को बेहतर बनाने वाली मेथी खून भी साफ करती है। रोजाना एक चम्मच मेथी का सेवन शरीर में खून की कमी पूरी कर देगा।

कसैला शलजम है शरीर के लिए फायदेमंद

अगर शलजम को कच्चा खाया जाए तो यह स्वाद में कसैला होता है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर शलजम हार्ट हेल्थ के साथ इम्यूनिटी के लिए भी फायदेमंद होता है। जिन लोगों को वजन घटाना होता है वह भी शलजम खा सकते हैं। शलजम कैंसर कोशिकाओं को रोकने में मदद करता है। साथ ही शलजम पाचन को बेहतर बनाता है।

स्किन केयर के काम आती है नीम

नीम के पत्तों का सेवन करना कठिन होता है लेकिन नीम शरीर के लिए फायदेमंद होती है। नीम का सेवन करने से स्किन में होने वाले इंफेक्शन या दाने आदि का खात्मा होता है। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

कच्चा आंवला

बालों से लेकर डायजेशन के लिए रामबाण आंवला भी स्वाद में कसैला होता है। आवंले में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। अगर रोजाना कुछ मात्रा में आवंला खाया जाए तो बारिश के मौसम में बीमारी होने के चांसेज खत्म हो जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Face Razors: फेस रेजर कौनसे चुनें महिलाएं? क्या ये हेयर रिमूवल के लिए हार्मफुल?
लोगों ने 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या पूछा? जानिए टॉप 10 हेल्थ सवाल