
Cold Water Splash Benefits: अगर आपका भी स्किन डल है और ग्लो नहीं करता है। इसे ठीक करने के लिए आप बॉलीवुड के सेलेब्स की तरह बर्फ के पानी में चेहरा डुबाती हैं, तो फिर अब वक्त आ गया है इसे छोड़ने का। अब बॉलीवुड में एक नया स्किनकेयर ट्रेंड छा गया है, कोल्ड वॉटर स्प्लैश थेरेपी ( Cold Water Splash Therapy)। मनीष मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत कई सेलेब्स इस सिंपल लेकिन असरदार ब्यूटी सीक्रेट को फॉलो कर रहे हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स गरिमा बताती हैं कि कोल्ड वॉटर स्प्लैश तकनीक बर्फ के पानी में फेस डुबाने (ice-bowl dunking technique ) से बेहतर है। ठंडे पानी से बार-बार चेहरा धोने से स्किन टोन, पोर्स और ग्लो तीनों में फर्क नजर आता है।
चेहरे पर ठंडे पानी के 30 से 100 स्प्लैश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे स्किन नेचुरली टाइट और ग्लोइंग दिखती है। यह थकी और पफी स्किन को तुरंत रिफ्रेश करता है और स्किन को डलनेस से बचाता है। मनीष मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 5 मिनट चेहरे पर ठंडे पानी से स्प्लैश करते हैं।
अगर आपको साइनस या सर्दी-जुकाम जल्दी होता है, तो यह रूटीन न अपनाएं।बहुत ठंडे पानी से चेहरा ना धोएं, नॉर्मल कोल्ड टेंपरेचर रखें।दिन में एक बार सुबह करना सबसे अच्छा माना जाता है।
और पढ़ें: Skin Care : महंगे फेसवॉश को कहें बाय, जीरो बजट में इन 3 नेचुरल चीजों से पाएं ग्लोइंग स्किन
आलिया भट्ट, शमिता शेट्टी, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स हैं, जो बर्फ के पानी में अपना चेहरा डिप करते हैं।
बर्फ के पानी में आप अपना चेहरा 20-30 सेकेंड तक डिप कर सकते हैं?
कुछ लोग इसे हर दिन करते हैं। लेकिन अगर आप 2-3 दिन भी करते हैं, तो इसका असर चेहरे पर नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: चमकती स्किन की सब करेंगे तारीफ, घर पर निखरी त्वचा पाने के लिए करें ये आसान उपाय