Corona Update: केरल में सामान्य जुकाम में कोरोना टेस्ट अनिवार्य, रोजाना देश में 350 से ज्यादा केस

Published : Jun 11, 2025, 11:09 AM IST
corona cases in india today update

सार

Covid 19 Outbreak:  देश में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है। पिछले 10 दिनों में 3000 से ज्यादा केस और 40 मौतें दर्ज हुईं। जानें JN.1 वेरिएंट के लक्षण और राज्यों की स्थिति।

Corona Update:  देश भर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 10 दिनों में करीब 3000 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 40 लोगों के मौत की खबर है। वहीं हर दिन कोरोना के लगभग 350 से ज्यादा केस दर्ज किया जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि इस वक्त देश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6,815 के करीब पहुंच गई है। वहीं केरल अभी भी कोरोना के बढ़ते मामलों में सबसे आगे बना हुआ है। केरल में 2,053 से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में केरल में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के साथ ही कर्नाटक में 2 दिल्ली और झारखंड में 1 मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। 

केरल में सामान्य जुकाम में भी कोरोना टेस्ट

जिस तरीके से केरल राज्य में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में अहम फैसला लिया है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट बुजुर्ग लोगों के साथ ही बीमार व्यक्तियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में सर्दी जुकाम या फिर सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को कोविड-19 टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा करने से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की पहचान हो सकेगी।

कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण

कोरोना के कारण महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें हो चुकी हैं। वहीं कर्नाटक में 11, उत्तर प्रदेश में 2, गुजरात में 2 और दिल्ली में 8 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। कोविद-19 के नए वेरिएंट JN.1 के कारण सिर दर्द, आंखों में जलन, बुखार, सूखी खांसी, स्वाद न मिलना, गले में खराश, थकान, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी आदि लक्षण देखने को मिल रहे हैं। JN.1 वेरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लगाकर कुछ हफ्ते तक शरीर में रहते हैं। देश भर में कोरोना के तीन तरह के टेस्ट किया जा रहे हैं जिनमें एंटीजन, एंटीबॉडी और आरटी-पीसीआर मुख्य है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें