Covid 19 Update: कोरोना के बाद बिगड़ रहे लोगों के पेट, जानें क्या दिख रहे नए लक्षण

Published : Jun 17, 2025, 11:08 AM IST
covid 19 in india 5 simple precautions you should follow everyday

सार

Covid 19: कोविड-19 के नए स्ट्रेन से मरीजों को जुकाम के साथ पेट की समस्याएं भी हो रही हैं। जानें कोरोना के बाद अपच, एसिडिटी, डायरिया और पेट दर्द जैसे लक्षणों का कारण और डॉक्टर की सलाह।

Covid 19 Update: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक नई खबर सामने आई है। नए स्ट्रेन के कारण ना सिर्फ जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं बल्कि सीधा असर पेट पर भी दिख रहा है। इस वक्त देशभर में कोविड-19 के 7,300 एक्टिव मामले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 108 हो गई है। लोगों को मास्क और सैनिटाइजर फिर से इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टर पहले ही कोरोना के नए ट्रेन के कारण होने वाले समस्याओं के बारे में चेतावनी दे चुके हैं। कोरोना के ठीक हो जाने के बाद किसी तरह की समस्या बात अब तक सामने नहीं आई थी लेकिन अब नए लक्षण दिखना शुरू हो गए हैं। कोविड-19 से पेट संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की बात सामने आई है। आईए जानते हैं कि कोरोना होने के बाद पेट में क्या समस्याएं हो रही हैं।

कोरोना के कारण पेट में समस्या

कोविड-19 बाद मरीज पेट संबंधी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। पेट में अपच का अनुभव आम समस्या है। कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी लोगों में निम्नलिखित लक्षण दिख रहे हैं।

  • एसिडिटी
  • पेट फूलना
  • डायरिया 
  • पेट दर्द
  • एसिड रिफ्लक्स
  • भूख में कमी

टाइम्स नाउ को मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जन, रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. आशीष गौतम ने कहा है कि कोविड रोगियों के पेट में समस्याओं की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि वायरस केवल फेफड़ों को नहीं बल्कि इंटेस्टाइन को भी प्रभावित कर रहा है। वायरस पेट में प्रवेश करता है और आंत की परत को नुकसान पहुंचता है। पेट में सूजन और आंतरिंक अच्छे आंत के बैक्टीरिया में भी बदलाव हो रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण रोगियों को पेट संबंधी समस्याएं हफ्ते भर तक बनी रह सकती हैं।

डॉक्टर से कराएं इलाज

कोरोना की बीमारी ठीक हो जाने के बाद अगर आपको भी पेट में दिक्कत महसूस हो रही है तो घरेलू उपाय अपनाने के बजाय डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपकी जांच करने के बाद उचित दवाई खाने की सलाह देंगे। अगर फिर भी आपकी समस्या ठीक नहीं होती है तो डॉक्टर से संपर्क कर ही ट्रीटमेंट कराएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें