Covid FLiRT और LB 1 क्या है? पिछले वाले से कैसे अलग Symptoms, जान लें बचाव

Published : Jul 16, 2024, 07:13 PM IST

Covid FLiRT Health News: कोरोना वायरस को अभी दुनिया भुला भी नहीं पाई है और एकबार फिर से ये वापस आ गया है। जी हां, कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट आ गया है। जानें क्या है ये और इसके लक्षण व बचाव।

PREV
18
तेजी से फैल रहा Covid FLiRT

कोरोना वायरस को अभी दुनिया भुला भी नहीं पाई है और एकबार फिर से ये वापस आ गया है। जी हां, कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट आ गया है। 

28
दुनियाभर में पैर पसार रहा नया वैरिएंट

कोरोना का ये नया वैरिएंट FLiRT और LB.1 बताया जा रहा है। जो कि तेजी से दुनियाभर में पैर पसार रहा है। अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। 

38
सर्दी और खांसी को ना करें नजरअंदाज

जैसा कि बदलते मौसम की वजह से लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार हो रहा है। लेकिन अब आप इसे नजरअंदाज ना करें। क्योंकि ये सब नए कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। 

48
FLiRT व LB.1 तेजी से फैलना शुरू

अमेरिका में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के म्यूटेशन बढ़ रहे हैं और दो वेरिएंट FLiRT व LB.1 तेजी से फैलना शुरू हो गए हैं।आंकड़ों के मुताबिक FLiRT स्ट्रेन 60% से अधिक COVID मामलों के लिए जिम्मेदार है।

58
कोविड वेरिएंट FLiRT और LB.1 के लक्षण

अगर हम नए कोविड वेरिएंट FLiRT और LB.1 के लक्षणों की बात करें तो इसमें भी बुखार, खांसी, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, थकान, स्वाद ना आना या गंध का न आना, गले में खराश और नाक बहना शामिल हैं। 

68
इन लक्षणों से हो जाएं सावधान

अगर आपको कोरोना के लक्षण लग रहे हैं तो इससे तुरंत ही सावधान हो जाएं। क्योंकि सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, खून की खांसी और गर्दन में सूजन अगर बढ़ गई तो फिर इस बीमारी को आगे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। 

78
कैसे करें Covid FLiRT से बचाव

अगर आप FLiRT और LB.1 जैसे वैरियंट से बचना चाहते हैं तो किसी भी बुखार और खांसी वाले व्यक्ति से दूर रहें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमें मास्क पहनना चाहिए। 

88
Sanitize का उपयोग करें

कोशिश करें कि नियमित रूप से 60% अल्कोहल वाले Sanitize का उपयोग करें। जरूरत पड़ने पर पानी और साबुन से हाथ धोते रहें।

Recommended Stories