दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया

Published : Dec 19, 2025, 09:21 AM IST
yuzvendra chahal diagnosed with dengue and chikungunya

सार

Dengue And Chikungunya Together: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल भी नहीं खेल पाए।

Yuzvendra Chahal Dengue And Chikungunya: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेल रहे भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल गुरुवार को फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए, जिसकी वजह उनकी बिगड़ती सेहत बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल को डेंगू और चिकनगुनिया एक साथ हो गया है, जिसके चलते वो कई हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। लेकिन इन दोनों बीमारियों के साथ में होने से शरीर पर असर क्या पड़ता है और इससे कैसे बचा जा सकता है आइए जानते हैं...

कई हफ्तों से बीमार चल रहे यजुवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार नवंबर में हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला था। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें डेंगू और चिकनगुनिया हुआ जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई है। उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया। बता दें कि उनकी टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां पर उसे झारखंड से हार का सामना करना पड़ा।

और पढे़ं- Dengue होगा छूमंतर, एक बार आजमाकर तो देखिए नानी की खास 5 Home Remedies

डेंगू चिकनगुनिया साथ हो जाए तो क्या करें

डेंगू और चिकनगुनिया अगर एक साथ होता है, तो उसको को-इन्फेक्शन कहा जाता है। ये गंभीर स्थिति हो सकती है। ऐसे में इसमें लापरवाही बिल्कुल नहीं करें। सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं CBC (प्लेटलेट काउंट), डेंगू NS1/IgM, चिकनगुनिया IgM टेस्ट करवाएं। शरीर में पानी की कमी न होने दें। नारियल पानी, ओआरएस, सूप और गुनगुने पानी का सेवन करें। इसके अलावा डेंगू, चिकनगुनिया में खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। आपको हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाना चाहिए, जिसमें दलिया, खिचड़ी, सूप का सेवन आप करें। पपीता, कीवी, अनार जैसे फ्रूट्स खाएं और शराब और तला-भुना खाने से पूरी तरह से बचें। साथ ही जितना ज्यादा हो उतना आराम करें। घर में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और आसपास पानी जमा ना होने दें।

और पढ़ें- चिकनगुनिया कहीं बना ना लें आपको अपना शिकार, जानें कारण..बचाव और उपचार

ये लक्षण ना करें नजरअंदाज

डेंगू चिकनगुनिया अगर एक साथ हो तो इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए-

  • प्लेटलेट तेजी से गिरना
  • लगातार उल्टी होना
  • मसूड़ों से खून आना
  • तेज पेट दर्द होना
  • बहुत ज्यादा कमजोरी या चक्कर महसूस होना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों का सुपरफ्रूट: पहाड़ी रामफल के 5 चौंकाने वाले फायदे
कैफीन को कहें अलविदा! सर्दियों में इन 4 फूलों की चाय से मिलेगा सेहत का खजाना