Dara Singh का डाइट प्लान, 8 रोटी-5 लीटर दूध सहित ये सब खाकर आप भी बन जाएंगे Iron Man!

Dara Singh diet plan and Fitness Secrets: दारा सिंह को रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर घर-घर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। आज हम आपको बता रहे हैं दारा सिंह का डाइट प्लान।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 8, 2023 2:36 PM IST

15
दारा सिंह का डाइट प्लान

आज भी जब बात फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग की आती है तो सबसे पहला नाम दारा सिंह का याद आता है। रूस्तम-ए-हिंद कहे जाने वाले पहलवान दारा सिंह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके फिटनेस टिप्स आज भी लोगों के लिए कारगर हैं। पंजाब में जन्मे दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था। रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर उनका घर-घर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। आज हम आपको बता रहे हैं दारा सिंह का डाइट प्लान।

25
5 लीटर दूध और आधा किलो मीट

दारा सिंह ने अपने समय में बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई थी। खुद को फिट रखने के दारा सिंह रोजाना 8 रोटी एक समय में खाते थे।इसके अलावा दारा सिंह रोजाना 4-5 लीटर दूध और आधा किलो मीट का खाया करते थे।

35
100 ग्राम बादाम और लेम का सूप

आज कल बॉडी बिल्डिंग के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोटीन और स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन दारा सिंह ने नार्मल डाइट से ही अपनी फौलादी बॉडी बनाई थी। लंबी चौड़ी कद काठी वाले दारा सिंह रोजाना अपनी डाइट में 100 ग्राम बादाम, मुरब्बा और घी को जरूर शामिल करते थे। 

45
दिन में 2 बार खाना खाते थे दारा सिंह

पहलवानी में उन्होंने नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी कई खिताब अपने नाम किए। दारा सिंह दिन में सिर्फ दो ही बार खाना खाते थे। साथ ही वर्किंग के बाद वे अक्सर ठंडाई लिया करते थे और इसके बाद में चिकन, लेम का सूप लेते थे।

55
दारा सिंह हफ्ते में रखते थे एक उपवास

बताया जाता है कि दारा सिंह हफ्ते में एक बार उपवास रखते थे। इससे उनका मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता था। अन्होंने अपनी बॉडी को बनाने के लिए कभी भी आर्टिफिशियल डाइट नहीं ली। पूरी बॉडी नेचुरल डाइट से ही बनाई।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos