बेटे को बताएं मास्टरबेशन के बारे में खुलकर
‘टेली-मानस’ पर आए कॉल की बात करें तो जवान होते लड़कों की ज्यादातर चिंता मास्टरबेशन को लेकर होती है। उनको लगता है कि अगर घर में किसी को पता चल गया तो क्या सोचेंगे। वो इसकी वजह से तनाव में रहते हैं। गलत वीडियो देखते हैं, दोस्तों से बात करके गलत रास्ते पर भी निकल पड़ते हैं। ऐसे में पिता को एक दोस्त बनकर अपने बेटे को सही रास्ता दिखाना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि इस उम्र में शरीर में बदलाव होते हैं। मास्टरबेशन की तलब भी होती है। इसमें कोई बुराई नहीं है। सप्ताह में एक बार ये करते भी हो तो गलत नहीं है। लेकिन इसकी अति शरीर पर हानिकारक प्रभाव डालता है। उन्हें सही वीडियो या फिर मेडिकल शोध पढ़ने को दें, ताकि वो इसके बारे में सही जानकारी पा सकें।