
Belly fat Rduce Tips: क्या आप भी जिद्दी पेट की चर्बी से परेशान हैं और बार-बार डाइटिंग से थक चुके हैं? तो यह खबर आपके लिए है। बिना डाइटिंग भी आप पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं। मशहूर हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एरिक बर्ग ने पेट की चर्बी कम करने का बेहद आसान तरीका बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि तरीका बहुत आसान हैं और इसके लिए आपको कोई भी खाना छोड़ना नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं, कैसे अपने बेली फैट को कम कर सकते हैं।
डॉ. बर्ग, जो ‘The Healthy Keto Plan’ के लेखक हैं और हेल्दी कीटोसिस व इंटरमिटेंट फास्टिंग के बड़े सपोर्ट हैं, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में Apple Cider Vinegar (ACV) यानी सेब का सिरका पीने के फायदे बताए। उन्होंने लिखा,'क्या आप पेट की चर्बी कम करने का आसान और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं? एक कप एप्पल साइडर विनेगर रोज पीजिए। यह पाचन सुधारता है, मेटाबॉलिज्म तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है।'
डॉ. बर्ग ने कहा कि पेट की चर्बी असल में लिवर फैट होती है जो पेट के हिस्से में जमा हो जाती है। इसे घटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर (ACV) बेहद असरदार उपाय है। उन्होंने बताया कि कैसे इसका सेवन करना चाहिए।
और पढ़ें: Study: लंबे समय से ले रहे हैं कीटो डाइट? जानिए कैसे पहुंचा सकती है नुकसान
उनके अनुसार इसमें मौजूद Acetic Acid शरीर की चर्बी तोड़ने के साथ-साथ इंसुलिन रेजिस्टेंस को भी कम करता है, जो फैटी लिवर और पेट की चर्बी की एक बड़ी वजह है।
Healthline के अनुसार, कई रिसर्च में यह सामने आया है कि सिरका वजन कम करने में सहायक हो सकता है। कुछ स्टडीज में पाया गया कि ACV भूख को नियंत्रित करता है और लंबे समय तक तृप्ति (Satiety) का एहसास कराता है। जब लोग खाने के साथ ACV लेते हैं तो अगले 2 घंटे तक भूख काफी हद तक कम हो जाती है, जिससे कैलोरी इनटेक घटता है और धीरे-धीरे वजन कम होता है।
इसे भी पढ़ें: Diabetes के मरीज जरूर खाएं इन 5 फलों के छिलके, ब्लड शुगर कंट्रोल में करेगा मदद