खाने से पहले पानी पीने से क्या कम होता है Weight Loss ?

खाने से पहले दो गिलास पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है। यह भूख कंट्रोल करता है और कैलोरी की मात्रा कम करता है। अध्ययनों से पता चला है कि इस तरीके से 12 हफ़्तों में वज़न कम हो सकता है।

rohan salodkar | Published : Oct 16, 2024 2:40 PM IST

खाने से पहले दो गिलास पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है।
पानी पीकर शरीर में पानी की कमी को पूरा करना सेहत और शरीर दोनों के लिए ज़रूरी है। पोषण विशेषज्ञ एलन आरागॉन का कहना है कि खाने से पहले दो गिलास पानी पीने से भूख कंट्रोल करने और कुल कैलोरी की मात्रा कम करने में मदद मिलती है। 

एलन का कहना है कि खाने से पहले दो गिलास (500-1000 मिलीलीटर) पानी पीने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है। इस तकनीक को 'वाटर बिफोर मील ट्रिक' के नाम से जाना जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि 12 हफ़्तों में इस तरह से मोटापा कम किया जा सकता है।

Latest Videos

अध्ययनों से पता चलता है कि खाने से पहले पानी पीने से शरीर में ज़रूरत से ज़्यादा कैलोरी नहीं जाती। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि खाने से पहले पानी पीने से भूख कम लगती है और इससे कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है।

कई अध्ययनों से पता चलता है कि खाने से पहले पानी पीने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। डॉ. राकेश ने बताया कि हर बार खाने से पहले लगभग 500 मिलीलीटर पानी पीने वालों का वजन 12 हफ़्तों में ज़्यादा कम होता है। 

खाने से पहले पानी पीने से पाचन में मदद मिलती है और शरीर के प्राकृतिक कामों को बनाए रखने में मदद मिलती है। यह समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। खाने से पहले पानी पीने से अनावश्यक कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yahya Sinwar Killed: याह्या सिनवार का आखिरी विडियो आया सामने । Hamas Chief
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts