Year Ender 2024: मुंहासे दूर करने खूब अपनाएं गए ये 5 असरदार उपाय

Published : Dec 09, 2024, 02:49 PM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 02:55 PM IST
 acne slow down ageing

सार

साल 2024 में मुंहासे के इलाज के लिए एलोवेरा जैल, लीच थेरपी, कैमिकल पील और टी ट्री ऑयल जैसे ट्रीटमेंट्स पॉपुलर रहे। जानें इनके फायदे और इस्तेमाल के तरीके।

हेल्थ डेस्क: टीनएज में पहुंचते ही मुंहासे की समस्या होना आम बात होती है। हॉर्मोन के एक्टिव होने से ऑयल ग्लैंड भी एक्टिव हो जाती है जो मुंहासे का कारण बनती है। कई बार अनुवांशिकता के कारण भी एक्ने की समस्या होती है। मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय अपनाएं जाते हैं। साल 2024 में सोशल मीडिया में मुंहासे के कई ट्रीटमेंट देखने को मिले। आइए जानते हैं कुछ पॉपुलर ट्रीटमेंट के बारे में।

मुंहासे के खात्मे के लिए एलोवेरा जैल

एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी से भरा एलोवेरा जैल न सिर्फ त्वचा के घाव ठीक करता है बल्कि मुंहासों से भी बचाता है। अगर मुंहासे होने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता हैतो त्वचा में सूजन और जलन दूर होती है। साथ ही एलोवेरा जैल रात में लगाकर सोने से त्वचा का इन्फेक्शन खत्म होता है।

लीच थेरिपी से एक्ने का उपचार

जोंक या लीच का ट्रीटमेंट भी 2024 में खूब पॉपुलर रहा। लोगों ने खून को साफ करने और मुंहासों को रोकने के लिए लीच का उपचार किया। ट्रीटमेंट के दौरान लीच को फेस में चिपकाया जाता है। लीच का सलाइवा में सूजनरोधी, रोगाणुरोधी और रक्त को पतला करने की क्वालिटी होती है। लीच ट्रीटमेंच लेने से भविष्य में मुंहासों की समस्या का खतरा कम हो जाता है।

कैमिकल पील से एक्ने ट्रीटमेंट

अल्फ़ा हाइड्रॉक्सी एसिड पील,बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड पील आदि से भी लोगों ने एक्ने की समस्या में राहत पाई। त्वचा के ऊपरी हिस्से में केमिकल पील लगाने से न सिर्फ पोर्स खुलते हैं बल्कि सीबम उत्पादन में भी कमी होती है। इस कारण से एक्ने कम होने लगते हैं।

टी ट्री ऑयल भी रहा पॉपुलर

मुंहासे को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का भी खूब इस्तेमाल किया गया।एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण वाला टी ट्री ऑयल स्किन से एक्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोकने का काम करता है। साथ ही त्वचा के पोर्स को साथ कर भविष्य में एक्ने की संभावना कर करता है। आपको टी ट्री ऑयल डायल्यूट करने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। 

और पढ़ें: घर से दूर बच्चे कहीं होम सिकनेस का शिकार तो नहीं? ऐसे लगायें पता

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में आसानी से गायब होगा ड्राय स्किन और डेंड्रफ, बस इन उपायों का करें इस्तेमाल
गला, मुंह और पेट के लिए कितना फायदेमंद है नमक का पानी? जानिए नमक की सही मात्रा