5 रु की ये सफेद चीज बालों को बना देगी रुई सा मुलायम, बनाएं 5 हेयर मास्क

Published : Nov 25, 2024, 10:33 AM IST
egg hair mask for dandruff and frizz free hair

सार

अंडे से बने हेयर मास्क से सूखे और बेजान बालों को नैचुरल पोषण दें। केले, दूध और ऑयल के साथ अंडे का हेयर मास्क बालों को रिपेयर, सिल्की और शाइनी बनाए। जानें ऑयली और फ्रिज़ी बालों के लिए खास घरेलू उपाय।

हेल्थ डेस्क: बालों में सूखेपन और पोषण की कमी के कारण सारा लुक मानों खराब सा हो जाता है। आजकल मार्केट में महंगे प्रोटीन युक्त प्रोडक्ट मिल रहे हैं जो बालों को पोषण देने का दावा करते हैं। इन सबसे परे आप घर में 5 रु के अंडे से हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं जो बालों को रिपेयर कर नैचुरल शाइन देगा और उन्हें मुलायम भी बनाएगा।

तेल के साथ मिलाएं अंडा

सूखे बालों को मॉस्चराइज करने के लिए आप बालों में ऑयल और एग व्हाइट मिलाकर लगाएं। एक कटोरी में एग तोड़कर व्हाइट भाग को कोकोनट ऑयल के साथ कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं। स्कैल्प में हेयर मास्क लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें। बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। अब आपके सूखे बाल भी शाइन करेंगे और बेजान नहीं दिखेंगे।

अंडे और पके केले का हेयर मास्क

घर में कई बार केले रखे-रखे खूब पक जाते हैं। ऐसे में उन्हें फेंकना ही आखिरी ऑप्शन होता है। आप पके हुए केले को 2 अंडे के व्हाइट भाग के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। आप चाहे तो मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अब बालों में पेस्ट को करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बाल धुल लें। आपके बाल कुछ ही देर में सिल्की हो जाएंगे।

बालों में लगाएं दूध संग अंडा

दूध में केसिन और व्हे प्रोटीन पाई जाती है जो बालों को पोषण देने के साथ ही स्ट्रेट भी करती है। बालों को घर में सिल्की और स्मूथ टेक्चर देने के लिए आप दूध के साथ अंडा मिलाकर बालों में लगाएं। एक बाउल में अंडे और दूध की बराबर मात्रा लेकर उसे फेट लें। अब स्कैल्प में हेयर मास्क लगाएं। चूंकि हेयर मास्क में लिक्विड ज्यादा होता है तो आपको शावर कैप पहन लेनी चाहिए। 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

ऑयली बालों के लिए हेयर मास्क

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए आप अंडे में कुछ इंग्रीडिएंट मिला कर लगा सकती हैं। करीब 2 एग में 1 टेबलस्पून हनी, 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, आधा टेबलस्पून सिनेमन (दालचीनी) मिलाकर हेयर मास्क बना लें। अब स्कैल्प में हेयर मास्क लगाएं और बालों को 20 मिनट बाद धो लें। आपको चिपचिपे बालों से राहत मिलेगी।

और पढ़ें: वजन घटाने से ग्लास स्किन पाने तक, खाने में शामिल करें ये ‘जादुई फल’

PREV

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक