हेल्थ ऑप्टिमाइजिंग बायोहैकर, साइकोलॉजी स्पेशलिस्ट टिम ग्रे ने बताया कि हर वक्त सनग्लासेस पहनने से पीनियल ग्रंथि पर बुरा असर पड़ता है। यह वह ग्रंथि है जिससे दिमाग को सिग्नल मिलता है। उन्होंने बताया कि धूप से दिन में सूर्य से एक निश्चित वेवलेंथ आंखों तक पहुंचती है, जो पिट्यूटरी और पीनिकल ग्रंथि पर असर डालती है, जो हमें सिग्नल देता है कि बाहर धूप है इससे सनलाइट के डायरेक्ट एक्स्पोजर के लिए और विटामिन डी पाने के लिए हमारा दिमाग तैयार रहता है। लेकिन सनग्लासेस सरकेडियन रिदम को बिगड़ता है और इससे स्ट्रेस, इंजाइटी, तनाव और डिप्रेशन तक का खतरा बढ़ जाता है।