Lung cancer: सुबह उठते ही अगर ये 4 लक्षण दिखाई दें तो समझे कैंसर का मंडरा रहा है खतरा, तुरंत कराएं जांच

हेल्थ डेस्क.लंग कैंसर यानी फेफड़ों का कैंसर भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। धूम्रपान से लेकर कई वजहें हैं लंग कैंसर के शिकार होने के लिए। लेकिन वक्त रहते अगर इसका पता चल जाए तो इलाज मुमकीन हैं।

Nitu Kumari | Published : Apr 24, 2023 8:13 AM IST

16

कैंसर के लक्षण अक्सर अस्पष्ट होते हैं। फेफड़े के कैंसर के मामलों में ऐसा ही होता है। पहले स्टेज पर कोई संकेत या लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। फिर भी, चेतावनी के संकेतों को पहले से जानने से आपको समय पर अपने लक्षणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है, यदि आप किसी का अनुभव करते हैं। यहां फेफड़ों के कैंसर के चार चेतावनी संकेत हैं जो सुबह उठने के तुरंत बाद सबसे पहले दिखाई दे सकते हैं। जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

26

बुखार

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, फेफड़ों के कैंसर वाले रोगी को अक्सर बुखार आता है। सुबह उठते ही उसका शरीर गर्म रहता है। अगर फेफड़ों का कैंसर एडवांस स्टेज पर होता है तो मरीज में बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं।यह आमतौर पर संक्रमण के कारण होता है।

36

पसीने से तर-बतर जागना

अगर आप सुबह पसीने से तर-बतर होकर जागते हैं तो यह भी लक्षण फेफड़े के कैंसर का हो सकता है। दरअसल, बुखार आने पर शरीर को ठंडा करने के लिए ज्यादा पसीना आता है। अगर आप सुबह में इस तरह के लक्षण को महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट कराएं।

46

थूक में खून

आपके थूक में ब्लड भी फेफड़ों के कैंसर का एक चेतावनी संकेत हो सकता है। सुबह में जब बलगम के साथ ब्लड निकले तो भी इसे इग्नोर ना करें।

56

सूखी खांसी

तीन सप्ताह से अधिक सूखी खांसी (बिना बलगम के) फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। कैंसर वाली खांसी आमतौर पर सूखी खांसी के रूप में शुरू होती है जो ऐंठन के साथ आती है। अध्ययनों के अनुसार, फेफड़े के कैंसर से पीड़ित कम से कम 65% लोगों को जब तक पता चलता है, तब तक उन्हें सताती हुई खांसी होती है।

66

फेफड़ों के कैंसर के अन्य चेतावनी संकेत

इन चेतावनी संकेतों के अलावा फेफड़ों के कैंसर के अन्य लक्षण हैं-

सीने में संक्रमण जो वापस आता जाता रहता हो

सांस लेने या खांसने पर दर्द होना

लगातार सांस फूलना

लगातार थकान

भूख नहीं लगना

वजन का बिना कारण कम होना

निगलते समय दर्द होना

घरघराहट

कर्कश आवाज

आपके चेहरे या गर्दन की सूजन

सीने या कंधे में लगातार दर्द होना

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos