संभलकर! कहीं आप तो नहीं हो रहे फैटी लीवर के शिकार, ये हैं लक्षण

फैटी लीवर मोटापे और खराब खानपान के कारण होता है। इसके लक्षणों में थकान, वजन बढ़ना, पेट की समस्याएं, भूख न लगना, त्वचा का पीला पड़ना आदि शामिल हैं। जानें और बहुत कुछ…

हेल्थ। फैटी लीवर आज के दौर में आम बात होती जा रही है। शरीर में चर्बी का बढ़ना या यूं कहें कि मोटापे का बढ़ना ही फैटी लीवर का कारण है। फास्ट फूड या फैट वाले भोजन अधिक करने से शरीर में ऐसे बदलाव होते हैं। बच्चे भी बाहर खेलने से ज्यादा घर में अब कम्प्यूटर और मोबाइल पर अधिक वक्त बिता रहे हैं जिससे उन्हें भी फैटी लीवर की शिकायत हो रही है। हांलाकि यह अधिक चिंता की बात नहीं और इस पर आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसी शिकायत होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। जानें क्या हैं फैटी लीवर के लक्षण और उपाय…

ये हैं फैटी लीवर के लक्षण

Latest Videos

शरीर में थकान: फैटी लीवर का एक लक्षण ये भी है कि आप हर वक्त थकान सी महसूस होती रहेगी। इसमें आपको आराम करने के बाद भी उठने पर थकान लगी रहेगी। 

वजन का बढ़ता जाना: इसमें आपका वजन लगातार बढ़ता रहता है। आप कम खाने के बाद भी वजन नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। खास कर पेट की चर्बी तेजी से बढ़ती जाएगी।

पेट संबंधी परेशानी आपको पेट संबंधी परेशानी बनी रहेगी। पेट के ऊपर के हिस्से में दाहिने ओर दर्द या ऐंठन जैसा महसूस होगा। बेचैनी सी महसूस होती रहेगी।

भूख न लगना फैटी: लीवर होने पर आपको पेट हमेशा भरा-भरा सा लगेगा। भूख नहीं लगेगी और खाना खाने का मन नहीं करेगा। भोजन करने में भी दिक्कत महसूस होगी। 

त्वचा और आंखे पीली पड़ना : लीवर में खराबी या कमजोर होने पर आपका शरीर पीला पड़ने लगेगा। आंखों का रंग और नाखून भी पीला पड़ने लगता है। 

मचली या उल्टी आना: इसमें खाने खाने की इच्छा नहीं होगी। मचली और उल्टी आएगी। फैटी भोजन करने पर यह ज्यादा होता है।

गहरे रंग का मूत्र:  फैटी लीवर का ये भी लक्षम है कि मूत्र सामान्य से अधिक गहरा या भूरे रंग का होने लगता है।

पीला या मिट्टी के रंग का मल: इसमें मल सामान्य से हल्के रंग का होता है या मिट्टी जैसा दिखता है।

शरीर में खुजली: फैटी लीवर में शरीर में खुजली अधिक होने लगती है। खासकर हथेलियों और तलवों पर अधिक होती है।

पेट में सूजन: फैटी लीवर अधिक बढ़ने पर पेट में सूजन भी आ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट में तरल पदार्थ जमा हो जाता  पेट में तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे सूजन हो जाती है।

पढ़ें यह काला फल ही नहीं इसके बीज भी है जादू, डायबिटीज-मोटापा-BP होगा कम

फैटी लीवर बीमारी के कारण 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी