पीला दिखने वाला ये दाना है छोटा, पर खा ले तो छूमंतर हो जाएगी कई बीमारियां

Published : Jan 20, 2025, 04:14 PM IST
fenugreek seeds good for health

सार

रसोई का आम मसाला मेथी दाना सेहत का खज़ाना है! शुगर कंट्रोल से लेकर वज़न घटाने तक, जानिए इसके चमत्कारी फायदे।

हेल्थ डेस्क. किचन में मौजूद मसालों में एक मसाला ऐसा भी है, जिसे डालने से सब्जी तो टेस्टी बनती ही है, साथ ही इसका हेल्थ पर भी बहुत असर पड़ता है। छोटी सी दिखने वाली ये चीज बहुत ही गुणकारी है। अगर इसे सही तरीके और मात्रा में खाया जाए तो कई बीमारियां इससे दूर हो सकती हैं। हम यहां बात कर रहे हैं मेथी दाना (Fenugreek Seeds) की। इसमें कई फाइटोकेमिकल्स होते हैं। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कॉपर,आयरन और मैंगनीज जैसे मिनरल्स भी होते हैं। वैसे, मेथी दाना खाने से पहले एक्सपर्ट्स से राय जरूर लेनी चाहिए, ताकि इससे किसी कोई नुकसान न हो। आइए, जानते हैं मेथी दाना के फायदे...

1. शुगर लेवल नॉर्मल

डायबिटीज मरीजों के लिए मेथी दाना बहुत गुणकारी है। इसमें फाइबर भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने में मदद करता है। इससे शुगर कंट्रोल में रहती है और सेहत भी बनी रहती हैं।

ये भी पढ़ें...

डॉक्टर को दूर भगाने वाला सेब भी कर सकता है बीमार, जानिए कब?

2. वजन रहेगा कंट्रोल में

मेथी में गैलेक्टगॉग गुण होते हैं, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर मेथी के दाने हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद हैं। इसे खाने से भूख पर भी कंट्रोल रखा जा सकता है।

3. दूर होगी आयरन की कमी

आपको बता दें कि मेथी दाना बॉडी में खून की कमी को दूर करता है। इसमें मौजूद आयरन खून बढ़ाने का काम करता है। मेथी दाना उन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद जो प्रेग्नेंट या फिर बच्चों को फीड कराती हैं।

4. पीरियड्स में फायदेमंद

मेथी दाना में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। कई लड़कियों या फिर महिलाओं को पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द होता है, यदि वे मेथी दाना खाएं तो इससे दर्द कम होगा। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो रात में एक चम्मच मेथी दाना को पानी में भिगो दे। सुबह इसे अच्छी तरह से चबाकर खाएं। ये दर्द से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें...

कब्ज से है परेशान? ये 7 होम रेमेडी करेंगी कमाल

आंवला Vs अमरूद, Vitamin C है किसमें ज्यादा ?

 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें