तिरुवनंतपुरम में 24 वर्षीय युवती को हुई खतरनाक बीमारी, शहर में पहला केस

तिरुवनंतपुरम में एक 24 वर्षीय युवती को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (अमीबिक मस्तिष्क ज्वर) की पुष्टि हुई है। यह केरल में किसी महिला में इस बीमारी का पहला मामला है। इससे पहले, राज्य में छह पुरुषों में इस बीमारी की पुष्टि हुई थी।

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम में एक और व्यक्ति में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस की पुष्टि हुई है। नाविकुलम निवासी 24 वर्षीय युवती में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। नेल्लीमुड, पेरूरकड़ा के रहने वालों के बाद यह तीसरा मामला है जहां इस बीमारी की पुष्टि हुई है। केरल में किसी महिला में अमीबिक मस्तिष्क ज्वर का यह पहला मामला है। 

राजधानी में इससे पहले छह लोगों में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस की पुष्टि हुई थी। अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (अमीबिक मस्तिष्क ज्वर) से पीड़ित लोगों के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन और उनके आगे के इलाज को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने निर्देश दिया था। विशेष एसओपी तैयार कर इलाज किया जा रहा है। 

Latest Videos

काई से भरे, जानवरों को नहलाने वाले या गंदे तालाबों के पानी में न नहाएं और न ही मुंह धोएं। नाक की सर्जरी कराने वाले, सिर में चोट लगने वाले, सिर की सर्जरी कराने वाले लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। तालाब के पानी या भाप को सीधे नाक में खींचने वालों में भी इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।

प्रोटोकॉल के अनुसार, पांच दवाओं के संयोजन से इलाज किया जाता है। इलाज के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। केएमएससीएल के प्रबंध निदेशक को और दवाएं पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया था। अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है जो उन लोगों को होती है जो रुके हुए या बहते पानी के संपर्क में आते हैं। यह एक संचारी रोग नहीं है। गर्मी के मौसम में पानी की मात्रा कम होने के साथ ही अमीबा बढ़ जाते हैं और ज्यादा दिखाई देते हैं। पानी में उतरते समय तल की मिट्टी में मौजूद अमीबा पानी में मिल जाते हैं और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय